पकड़ा गया तीन ट्रक कोयला वैध

जासं अनपरा (सोनभद्र) वन विभाग रेणुकूट द्वारा रविवार को सीज किए गए तीन ट्रक कोयला को वैध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:54 PM (IST)
पकड़ा गया तीन ट्रक कोयला वैध
पकड़ा गया तीन ट्रक कोयला वैध

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : वन विभाग रेणुकूट द्वारा रविवार को सीज किए गए तीन ट्रक कोयला को वैध पाया गया है। एनसीएल प्रबंधन ने मौके पर जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। प्रबंधन ने पिपरी में ट्रक मालिक व चालक से मुलाकात की। यह कोयला गोरबी प्रोजेक्ट से स्टील फैक्ट्री राजगंगपुर उड़ीसा के लिए ले जाया जा रहा था। जांच में पाया गया कि तीनो ट्रक के पास परिचालन के लिए एनसीएल द्वारा निर्गत किए जाने वाले सभी दस्तावेज वैध थे। गौरतलब हो कि इस घटना को लेकर भ्रामक व तथ्यहीन बातें कुछ लोगों द्वारा प्रसारित किया जा रहा था। जिस पर प्रबंधन ने जांच कर स्थिति स्पष्ट की। पिपरी वन रेंजर बीके पांडेय ने बताया कि एनसीएल के अधिकारियों ने पूरी जानकारी हासिल की है। ट्रकों से ट्रांजिट परमिट की कार्रवाई पूर्ण कर उसे छोड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी