अन्त्योदय कार्डधारक व आवास योजना के लाभार्थियों का बनेगा कार्ड

जागरण संवाददाता सोनभद्र आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने लाभार्थियों कार्ड से लाभांवित मरीजों एवं अस्पताल के डाक्टरों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:20 PM (IST)
अन्त्योदय कार्डधारक व आवास योजना के लाभार्थियों का बनेगा कार्ड
अन्त्योदय कार्डधारक व आवास योजना के लाभार्थियों का बनेगा कार्ड

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने लाभार्थियों, कार्ड से लाभांवित मरीजों एवं अस्पताल के डाक्टरों को सम्मानित किया गया।

सदर विधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरूआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री की तरफ से की गई थी। इसके तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इसी के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि इस योजना से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों व परिवारों को पांच लाख रुपये तक की इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है। इससे लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो रहा है। कोरोना काल में डाक्टरों द्वारा मरीजों का समुचित इलाज करने का सराहनीय कार्य किया गया है। कहा कि अब इस योजना से अन्त्योदय कार्ड धारक व प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इससे उनको बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके। इसके लिए 15 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर के अधीक्षक एवं श्रेया हास्पिटल के डाक्टर को आयुष्मान कार्ड के जरिये मरीजों को अधिक इलाज करने पर विधायक सदर ने प्रशस्ति-पत्र एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। जिला विकास अधिकारी रामाबाबू त्रिपाठी ने सदर विधायक व आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह, सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी