अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान, बिजली-पानी के काटे गए कनेक्शन

तापीय परियोजना कालोनी परिसर में अवैध रूप से रह रहे बाह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:00 PM (IST)
अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान, बिजली-पानी 
के काटे गए कनेक्शन
अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान, बिजली-पानी के काटे गए कनेक्शन

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : तापीय परियोजना कालोनी परिसर में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व गैरनिगमीय लोगों से आवास कब्जामुक्त कराने के लिए सिविल विभाग द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे अवैध आवासियों में दिन भर अफरा-तफरी मची रही। अधिकारियों के कड़े तेवर को देखते हुए लोगों को आवास खाली करने हेतु मजबूर होना पड़ा। दोबारा आवासों पर कब्जा न हो सके इसके लिए आवास की बिजली व पानी की सप्लाई काट दी गई है। कालोनी के सेक्टर एक और दो में चले अभियान में 23 आवासों की बिजली पानी काटी गई वहीं तीन आवासों को सील किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शासन के आदेश पर की जा रही यह कार्यवाही समस्त अवैध अध्यासित लोगों के आवासों को खाली कराने तक जारी रहेगी। आवास को एक सप्ताह में खाली करने के संबंध में नोटिस देने एवं मुनादी लगातार कराई जा रही है। बताया कि शासन ने आवासों में रह रहे संविदा श्रमिकों को भी अवैध की श्रेणी में माना है। अपील की कि अवैध अध्यासित लोग स्वत: एक सप्ताह के अंदर आवास खाली कर दें अन्यथा बलपूर्वक कालोनी की सुरक्षा में लगी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से खाली कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। अभियान के दौरान इं. सीबी सिंह, इं. अदालत वर्मा, इं. सदानंद यादव, इं. संजय शुक्ला, इं. अतुल यादव, कालोनी सिक्योरिटी के इंचार्ज एसके सिंह, ओपी पाल, यशवंत शर्मा, परमेश्वर पांडेय, त्रियुगी नारायण, अंकित कुमार, मनोज ठाकुर एवं विद्युत विच्छेदन की टीम के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी