मैन पावर बढ़ाकर ओबरा-सी के निर्माण में लाएं तेजी

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ सेंथिल पांडियन सी ने ओबरा सी के निर्माण में हो रही देरी पर सख्त रवैया अपनाते हुए निर्माण कर रही कम्पनी को कड़े निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 07:12 PM (IST)
मैन पावर बढ़ाकर ओबरा-सी के निर्माण में लाएं तेजी
मैन पावर बढ़ाकर ओबरा-सी के निर्माण में लाएं तेजी

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक डा. सेंथिल पांडियन सी ने बुधवार को ओबरा-सी के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्माण कर रही कंपनी को कड़ा निर्देश दिया। कहा कि लगभग आठ से नौ माह पीछे चल रहे इकाई के काम को मैन पावर बढ़ाकर तेजी लाएं। इससे पहले  निदेशक (नव परियोजना) इं. सुबीर चक्रवर्ती के साथ ओबरा पहुंचे एमडी ने ओबरा तापीय परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर मशीनों तथा  ओबरा-सी के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही एमडी ने बीएचईएल, कोरियन कंपनी दुसान पावर सिस्टम तथा ओबरा तापीय परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर गहन मंत्रणा की।  इकाइयों के जीर्णोद्धार व ओबरा-सी के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु कैचप प्रोग्राम बनाकर मैन पावर बढ़ाने व राउंड द क्लाक कार्य कराकर समय से कार्य निष्पादित कराने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान अभी तक हुए कार्यों का प्रजेंटेशन भी एमडी ने देखा और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक में  तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक सीपी मिश्र, महाप्रबंधक(निर्माण) कैलाश गुप्ता, महाप्रबंधक(प्रशासन) कृष्ण मोहन, दुसान पावर सिस्टम के जीएम (प्लानिग) सीएम जंग, साइट मैनेजर बीसी किम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उत्पादन प्रोत्साहन भत्ते की उठी मांग

प्रबंध निदेशक से मिले तमाम संगठनों ने उत्पादन प्रोत्साहन भत्ते की पुरजोर मांग की। उत्पादन निगम द्वारा ओबरा तापीय परियोजना का जनवरी माह से उत्पादन प्रोत्साहन राशि शून्य कर दिए जाने पर  ओबरा परियोजना में तैनात समस्त  विद्युत कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस संबंध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ओबरा के समस्त घटकों के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक पत्रक सौंपकर उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता के पुनरीक्षित आदेश निर्गत करने के मांग की। पदाधिकारियों ने ओबरा तापीय परियोजना चिकित्सालय में तैनात सीएमओ डा. सुरेश चंद्र के अनपरा परियोजना चिकित्सालय हेतु पूर्व में निर्गत स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाने की भी मांग की। जिस पर एमडी ने ओबरा में ही डा. सुरेश चंद्र को रिटायरमेंट तक कार्य देखने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडी विश्वकर्मा, अदालत वर्मा, अवधेश सिंह, संतोष विश्वकर्मा, शशिकांत श्रीवास्तव, शाहिद अख्तर, दिनेश यादव, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थे। इसके अलावा राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ और एमडी के ओबरा के क्षेत्रीय सचिव अदालत वर्मा व उपाध्यक्ष बीएन सिंह के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंपकर सकारात्मक कार्रवाई की मांग की। जूनियर इंजीनियर  संगठन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक के साथ बैठक कर संवर्ग की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को उनके सामने प्रमुखता से रखा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी