विदाई समारोह में बही गीत-नृत्य की बयार

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर के ललित कला विभाग के छात्रों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन नई उड़ान शीर्षक द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:41 PM (IST)
विदाई समारोह में बही गीत-नृत्य की बयार
विदाई समारोह में बही गीत-नृत्य की बयार

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर के ललित कला विभाग के छात्रों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन नई उड़ान शीर्षक द्वारा किया गया। शुभारंभ ललित कला के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगीत से किया गया। शास्त्रीय संगीत राधा पर प्रीति मौर्या द्वारा मनमोहक संगीत की प्रस्तुति की गई। कृष्ण के रूप में रश्मि कुशवाहा ने शास्त्रीय संगीत के द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत कर शिक्षाप्रद विचार देते हुए नई उड़ान छूने का प्रयास किया। छात्र-छात्राएं रवि, दीप्ती दुबे, दीपक, दीपक यादव, कृष्णा, गायत्री की प्रस्तुति सराहनीय रही। संचालन प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, मदन लाल ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार पटेल, आनंद कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार यादव, रामकीर्ति ¨सह, मानिक चंद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी