कविता सुना सभी को सुरक्षित रहने पर दिया बल

जागरण संवाददाता शक्तिनगर साहित्यिक सामाजिक संस्था सोन संगम द्वारा विद्युत विहार एनटीपीसी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:58 AM (IST)
कविता सुना सभी को सुरक्षित रहने पर दिया बल
कविता सुना सभी को सुरक्षित रहने पर दिया बल

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर : साहित्यिक, सामाजिक संस्था सोन संगम द्वारा विद्युत विहार एनटीपीसी शक्तिनगर परिसर में बुधवार को एक काव्य गोष्ठी हुई। अध्यक्षता उमेश चंद जायसवाल ने किया। संस्था के अध्यक्ष अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी रामागुंडम तेलंगाना आलोक चंद्र ठाकुर ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। एनटीपीसी शक्तिनगर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ कवि प्रमोद कुमार पांडेय को हिदी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। माहिर मिर्जापुरी ने कोरोना तुम मानव के संहारी कविता सुनाकर सभी को सुरक्षित रहने पर बल दिया। बहर बनारसी ने हरेक दौर में हिदोस्तान बाकी है.. गजल के माध्यम से कौमी एकता की आवाज बुलंद की। रमाकांत पांडेय ने स्वर्ग से सुंदर गांव हमारा प्यारा लगता है एवं विजय दुबे ने साधु चलै पइयां- पइयां चींटियां बचाय के गीत से धर्म के सामाजिक सरोकारों को रेखांकित किया। योगेंद्र मिश्र ने कभी नदिया के धारे ढूंढ़ता है, कभी थककर किनारे ढूंढ़ता है, गजल से भावनात्मक द्वंद्व को स्वर दिया। स्वागत डा. मानिक चंद पांडेय एवं संचालन योगेंद्र मिश्र ने किया। आभार ज्ञापन प्रो. अनिल दुबे ने किया। इसमें डा. छोटेलाल जायसवाल, सुरेंद्र नाथ चतुर्वेदी, हाजी वकील अंसारी, मुकेश, श्रवण, अच्छेलाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी