बिजली संशोधन बिल को लेकर पुन: उबाल

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 04:33 PM (IST)
बिजली संशोधन बिल को लेकर पुन: उबाल
बिजली संशोधन बिल को लेकर पुन: उबाल

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) के आह्वान पर देश भर के बिजली कर्मचारी व इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के विरोध में 29 नवंबर को सभी प्रांतों और केंद्र शासित प्रांतों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बताया कि एनसीसीओईई की 11 नवंबर को हुई आनलाइन मीटिग में यह निर्णय लिया गया है। बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को आगाह किया जाए कि जनविरोधी बिल को संसद में जल्दबाजी में पारित करने की कोशिश हुई तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। मांग किया कि अमेंडमेंट बिल को जल्दबाजी में संसद से पारित कराने के बजाए इसे बिजली मामलों की स्टैंडिग कमेटी को भेजा जाना चाहिए। बिजली क्षेत्र के सबसे प्रमुख स्टेकहोल्डर बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों को स्टैंडिग कमेटी के सामने अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए। बताया कि बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किए जाने के विरोध में एनसीसीओईई द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के कार्यक्रमों की घोषणा 30 नवंबर को दिल्ली में आयोजित मीटिग में की जाएगी। एनसीसीओईई ने बिल के विरोध में सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उन्हें बिल के जनविरोधी प्रावधानों से अवगत कराने का भी निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी