सोन नदी में डूबे बालक व महिला का मिला शव

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) सीमावर्ती मध्यप्रदेश के सिगरौली जनपद के गढ़वा थाने में पनवार।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:19 PM (IST)
सोन नदी में डूबे बालक व महिला का मिला शव
सोन नदी में डूबे बालक व महिला का मिला शव

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : सीमावर्ती मध्यप्रदेश के सिगरौली जनपद के गढ़वा थाने में पनवार घाट पर रविवार को सोन नदी में डूबी नाव से लापता तीन सवारों में महिला और एक बालक का शव खोज निकाला गया है। मंगलवार सुबह एसडीईआरएफ और गढ़वा पुलिस ने घटनास्थल से 13 किलोमीटर आगे सोनभद्र सीमा के पास पिपरझर में सोनभद्र के बेलगढ़ी निवासी 12 वर्षीय कन्हैया का शव खोज निकाला। शव के सीमावर्ती हिस्से तक पहुंचने को देखते हुए खोज का दायरा सोनभद्र के कुड़ारी तक बढ़ा दिया गया। मंगलवार को सोनभद्र के कुड़ारी सहित कई तटवर्ती हिस्से में भी खोजबीन की गई। इस दौरान जुगैल पुलिस ने भी खोजबीन में मदद की। शाम को घटनास्थल से 14 किमी दूर गढ़वा थानान्तर्गत देवरा में लापता महिला सिगरौली की घोघवा निवासी अंजना पत्नी राजेश केवट (25) का शव भी खोज निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक अंधेरा होने के बावजूद खोजबीन जारी थी। मंगलवार को भी गढ़वा थाने के रजावर, बड़गड़ा, देवरा, पिपरझर, लमसरई एवं कुड़ारी में खोजबीन की गई। इससे पहले सोमवार को घटनास्थल के पास से डूबी नाव और मोटरसाइकिल को बरामद किया गया था।

दरअसल, रविवार दोपहर करीब दो बजे गढ़वा थाना अंतर्गत छह लोग नाव से पनवार घाट से केवटली घाट जा रहे थे। जब नाव बीच में पहुंची तो नाव में तेजी से पानी भरने लगा। थोड़ी देर में नाव नदी में डूब गई। इस दौरान अपने मामा लल्लू और सुरेंद्र के साथ ननिहाल जा रहे सोनभद्र के जुगैल थानांतर्गत बेलगड़ी के दो भाई कन्हैया (12 ) और छोटू (8 ) पुत्र कैलाश जायसवाल सहित एक अन्य सवार सिगरौली की घोघवा निवासी अंजना पत्नी राजेश केवट (25) नदी में डूब गए थे। वहीं मामा सुरेंद्र और लल्लू जो नाव भी चला रहे थे एक अन्य सवार के साथ तैर कर बाहर आ गए।

chat bot
आपका साथी