सीरो सर्वे के तहत 742 लोगों के लिए गए ब्लड सैंपल

जागरण संवाददाता सोनभद्र कोविड- 19 संक्रमण के दौरान लोगों में एंटीबाडी का पता लगाने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:23 PM (IST)
सीरो सर्वे के तहत 742 लोगों के लिए गए ब्लड सैंपल
सीरो सर्वे के तहत 742 लोगों के लिए गए ब्लड सैंपल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कोविड- 19 संक्रमण के दौरान लोगों में एंटीबाडी का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नौ से 11 जून तक सीरो सर्वे अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम ने कुल 742 लोगों के रक्त के नमूने एकत्रित किया। इसमें महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे। सीरो सर्वे नोडल अफसर एवं पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डाक्टर शैलेंद्र शील ने बताया कि जनपद के सभी 10 विकास खंडों रावर्टसगंज, घोरावल, चतरा, नगवां, म्योरपुर, बभनी, दुद्धी, चोपन, करमा, कोन में 9 जून से 11 जून तक सीरो सर्वे अभियान चलाया गया। लोगों में कितनी एंटी बाडी बनी है इसकी जांच के लिए रक्त के नमूने स्वास्थ्य टीम द्वारा लिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 742 लोगों के खून के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 244 बच्चे, 254 पुरुष एवं 244 महिलाएं शामिल है।

नोडल अफसर के मुताबिक सर्वे में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों समेत अन्य लोगों के खून के नमूने लिए गए हैं। सीरो सर्वे अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान लोगों में एंटीबाडी का पता लगाना था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें एक डाक्टर, एक लैब टेक्नीशियन, एक एएनएम व एक आशा शामिल रहीं। इस तरह से 10 टीमों का गठन किया गया था, जिसमें 40 लोग शामिल रहे, जिनके द्वारा 31 क्षेत्रों में जाकर लोगों के रक्त संग्रहित किए गए। रक्त के नमूने को जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। जून के अंत तक इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी