प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कमेटियां भंग

जागरण संवाददाता सोनभद्र उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की जिला कार्यकरिणी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:42 PM (IST)
प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कमेटियां भंग
प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कमेटियां भंग

जागरण संवाददाता सोनभद्र : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की जिला कार्यकरिणी की बैठक मंगलवार को उरमौरा स्थित कार्यालय में हुई। इसमें सभी ब्लाक कमेटियों को भंग कर दिया गया और सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सभी ब्लाकों में संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए। प्रदेश संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने यहां कहा कि पांच अगस्त से 31 अगस्त तक ब्लाक संयोजक व सह संयोजक के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान के बाद सभी ब्लाकों में नियमानुसार पर्यवेक्षक चुनाव कराएंगे। चुनाव तिथि की सूचना एक सप्ताह पूर्व मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यमों से दी जाएगी। संगठन के जिला महामंत्री रविद्र नाथ चौधरी ने कहा कि सभी शिक्षक सदस्य बनकर चुनाव में प्रतिभाग करें व अपने मत का प्रयोग करते हुए निष्पक्ष एवं कर्तव्य निष्ठ सेनापति का चुनाव करें। बैठक में कार्यकारिणी को भंग करते हुए सभी ब्लाकों में सदस्यता अभियान के लिए ब्लाक संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए। इसमें क्रमश: ब्लाक राब‌र्ट्सगंज से मनीष शर्मा, दिलीप सिंह, ब्लाक घोरावल से लवकुश शुक्ला, सुनील माथुर, ब्लाक नंगवा से आनंद त्रिपाठी, कमलेश सिंह यादव, ब्लाक म्योरपुर से धर्मेंद्र यादव व बब्बन गुप्ता, ब्लाक करमा से पवन सिंह पटेल व सुशील यादव, ब्लाक चतरा से तरुण चौबे व पंकज पांडेय, ब्लाक बभनी से चंद्रजीत सिंह व सुनील कुमार सिंह, ब्लाक कोन से अविनाश कुमार व रामेश्वर प्रसाद, ब्लाक चोपन से अमित सेठ व पवन कुमार सिंह, ब्लाक दुद्धी से जितेंद्र चौबे व भोलानाथ अग्रहरि संयोजक व सह संयोजक मनोनीत किये गए। बैठक में शशांक चतुर्वेदी, अशोक कुमार सिंह, अमित चौबे, रविद्र कुमार सिंह, राजेश द्विवेदी, मनीष शर्मा, दिलीप सिंह, सर्वेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, गणेश पांडेय, नवीन गुप्ता, मोहित लाम्बा, अंजू यादव, गायत्री त्रिपाठी, कुंजलता त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी