विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक नशेडी की इलाज करीब बारह घंटे बाद शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:24 PM (IST)
विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत
विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव के नाफानाला पुलिया के पास सोमवार की रात बिजली के खंभे से एक बाइक सवार टकरा गया। वह हल्की चोट लगने का हवाला देकर रात में अस्पताल जाने से इन्कार कर दिया। मंगलवार की सुबह हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए लेकिन उपचार शुरू होने के दौरान उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के टकराने से बिजली के दो खंभे टूट गए। इससे क्षेत्र में आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति भी ठप रही।

पुलिस के मुताबिक बीड़र गांव निवासी नवनीत उर्फ नवीन (28) पुत्र भुनेश्वर पटेल सोमवार की शाम बाइक लेकर कहीं गया था। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे घर वापस लौटते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होने के बाद बीड़र के ही नाफा नाला पुलिया के पास सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद नवनीत कुछ देर तक गड्ढे में पड़े रहने के बाद घर पहुंचा। परिजन उसकी हालत देख तत्काल एंबुलेंस को मदद के लिए बुलाए लेकिन घायल हल्की चोट का हवाला देते हुए एंबुलेंस को वापस भेज दिया। इसके बाद उसकी हरकत से परेशान परिजन पीआरवी को बुला लिए। इसके बावजूद रात में युवक अस्पताल आने के लिए तैयार नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे उसकी हालत अत्यधिक खराब होता देख परिजन उसे जबरदस्ती अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उपचार शुरू होने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी