चिटफंड कंपनियों के झांसे से रहें सावधान

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) ओबरा पीजी कालेज में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शीर्षक पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:37 PM (IST)
चिटफंड कंपनियों के झांसे से रहें सावधान
चिटफंड कंपनियों के झांसे से रहें सावधान

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा पीजी कालेज में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शीर्षक पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार, मिशन शक्ति के संयोजक डा. एसके सैनी, वाणिज्य प्राध्यापक डा. विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रा प्रज्ञा मिश्रा व आशा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डा. सैनी ने महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा को सही अर्थों में प्रतिस्थापित करने हेतु उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए वित्तीय साक्षरता, वित्त के समुचित प्रबंधन व उसके प्रति जागरुकता लाने को आवश्यक बताया। प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार ने महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने पर बल दिया। वित्तीय क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न प्रकार के फ्राड से सचेत करते हुए महिलाओं को वित्त के समुचित प्रबंधन का ज्ञान देने को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। सेमिनार के मुख्य वक्ता सेबी के रिसोर्स पर्सन डा. विकास कुमार ने छात्राओं को वित्त एवं विनिवेश से जुड़ी हुई छोटी-छोटी बातों को बहुत ही सरल, सहज एवं रुचिकर तरीके से बताया। चिटफंड कंपनियों द्वारा किए जा रहे फ्राड से अवगत कराते हुए सुरक्षित निवेश करने की सलाह दी। उन्होंने सुरक्षित निवेश से संबंधित पुस्तिका, पोस्टर इत्यादि भी छात्राओं में वितरित किया। इसके पश्चात वित्तीय साक्षरता पर एक आनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी कराई। इस दौरान प्राध्यापक डा. किशोर कुमार सिंह, डा. मीरा यादव, डा. सुनील कुमार, डा. विभा पांडेय, डा. बीना यादव, डा. वैशाली शुक्ला, डा. विनोद बहादुर, डा. महीप कुमार, डा. विजय प्रताप यादव, डा. नीरज सिंह तथा कर्मचारी गण में प्रमोद केसरी, विकास मौर्य, महेश कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। वैष्णवी ग्रुप रहा विजेता

सेमिनार के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तीकरण व नशा मुक्ति पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। छात्राओं को दुर्गा, काली, शारदा, रानी लक्ष्मीबाई, सावित्रीबाई इत्यादि ग्रुपों में विभक्त किया गया था। सभी ग्रुप में चार चार छात्राएं शामिल रहीं। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम में वैष्णवी ग्रुप की आशा, गरिमा, शिवानी एवं अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप की महिमा, खुशी, प्रज्ञा एवं अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी