एनसीएल में विविध श्रेणियों में चुने गए सर्वश्रेष्ठ कोयला क्षेत्र

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) एनसीएल में खनिक अभिनंदन दिवस पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:06 PM (IST)
एनसीएल में विविध श्रेणियों में चुने गए सर्वश्रेष्ठ कोयला क्षेत्र
एनसीएल में विविध श्रेणियों में चुने गए सर्वश्रेष्ठ कोयला क्षेत्र

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल में खनिक अभिनंदन दिवस पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोयला क्षेत्रों को सम्मानित किया गया है। इस वर्ष कोविड-19 जनित परिस्थितियों के कारण किसी समारोह का आयोजन नहीं होने के कारण प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत कोयला क्षेत्रों व कर्मियों की सूची जारी की गई है। सर्वाधिक कोयला उत्पादन के लिए अपनी श्रेणियों में जयंत एवं बीना तथा सर्वाधिक विभागीय अधिभार हटाव के लिए निगाही एवं बीना क्षेत्र ने बाजी मारी। गत वर्ष की तुलना में कोयला उत्पादन में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी के लिए अपनी-अपनी श्रेणियों में दुधीचुआ एवं बीना क्षेत्र, विभागीय अधिभार हटाव में सर्वाधिक वृद्धि के लिए निगाही एवं ककरी, कोयला प्रेषण में सर्वाधिक वृद्धि के लिए दुधीचुआ एवं ककरी चयनित हुए। एचओई द्वारा अधिभार हटाव के लक्ष्य की अधिकतम प्राप्ति के लिए खड़िया व कृष्णशिला अग्रणी रहीं। सर्वाधिक सिस्टम की क्षमता के उपयोग के लिए जयंत एवं झिगुरदा, विगत वर्ष की तुलना में कोयला स्टाक की मात्रा में सर्वाधिक कमी के लिए ककरी, कोयले के प्रतिशत ग्रेड की स्वीकृति के लिए खड़िया व कृष्णशिला, सर्वाधिक विभागीय ओएमएस के लिए जयंत व कृष्णशिला, प्रति टन न्यूनतम लागत की श्रेणी में दुधीचुआ व कृष्णशिला, सर्वाधिक अनुमानित लाभप्रदता के लिए जयंत व कृष्णशिला चयनित हुए।

chat bot
आपका साथी