बंधी का तटबंध टूटा, बहाव में ट्रैक्टर बहा

जासं ओबरा (सोनभद्र) ओबरा थानान्तर्गत परसोई ग्राम सभा के टोला अमिरिनिया में बंधी का तटबंध ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:20 PM (IST)
बंधी का तटबंध टूटा, बहाव में ट्रैक्टर बहा
बंधी का तटबंध टूटा, बहाव में ट्रैक्टर बहा

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा थानान्तर्गत परसोई ग्राम सभा के टोला अमिरिनिया में बंधी का तटबंध टूटने से तेज बहाव में एक ट्रैक्टर बह गया। तटबंध के बगल में ही अमिरिनिया-कनुहार मार्ग पर एक पुलिया का निर्माण पिछले एक वर्ष से हो रहा है। निर्माण में भारी अनियमितता के साथ अत्याधिक देरी के कारण बंधी का तटबंध टूट गया। पुलिया निर्माण के लिए बगल में स्थित बंधी का अस्थायी तटबंध आवागमन के लिए बनाया गया था। भारी बारिश के कारण तटबंध के ऊपर से बंधी का पानी गुजरने लगा। देखते देखते तटबंध धराशायी हो गया। इस दौरान मौके से गुजर रहा अमिरिनिया निवासी लाल सिंह का ट्रैक्टर नाले में बह गया। चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचायी। कई घंटो के प्रयास के बाद जब ट्रैक्टर को नहीं निकाला जा सका तब जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को बाहर किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में विगत 13 जनवरी को मोटरसाइकिल सवार गिर गए थे। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी। तटबंध टूटने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को 15 किमी अतिरिक्त यात्रा कर ओबरा बाजार आना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी