आयुष्मान, ई श्रम कार्ड बनाने पहुंची टीम लौटी, नहीं बना एक भी कार्ड

- सर्वर फेल होने साइट न चलने से नहीं हो सका काम ग्रामीण निराश - 29 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच दो व्यक्ति मलेरिया पाजिटिव मिले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:41 PM (IST)
आयुष्मान, ई श्रम कार्ड बनाने पहुंची टीम लौटी, नहीं बना एक भी कार्ड
आयुष्मान, ई श्रम कार्ड बनाने पहुंची टीम लौटी, नहीं बना एक भी कार्ड

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: म्योरपुर ब्लाक के मकरा गांव में सोमवार को ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड और ई श्रम कार्ड बनाने के लिए पहुंची टीम दिन पर पंचायत भवन पर बैठकर लौट गई। यहां वेबसाइट न चलने से एक भी व्यक्ति का कार्ड नहीं बन सका। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीण भी निराश हो गए और घर लौट गए। उधर एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को जागरूक किया। सोमवार को मकरा और पाटी गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे कैंप में 29 लोगों के रक्त की जांच हुई, जिसमें से दो व्यक्तियों को मलेरिया पाजिटिव निकला। अज्ञात बीमारियों से लोगों की लगातार हो रही मौतों के चलते अचानक सुर्खियों में आए मकरा, पाटी, कुआरी, सेंदूर, बोदरहवा आदि गांवों में अधिकारियों का दौरा प्रतिदिन हो रहा है। वहां स्वास्थ्य विभाग पांच टीम लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है और उपचार कर रही है। लोगों के रक्त का नमूना लेकर जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन जांच में कुछ न कुछ लोग मलेरिया पाजिटिव, खून की कमी, टायफाइड, पीलिया आदि से पीड़ित मिल रहे हैं। जिलाधिकारी लगातार इन गांवों की मानीटरिग कर रहे हैं। वे खुद गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों से बात किए और लेागों को जागरूक किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सुबह एक टीम आयुष्मान कार्ड और ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए गांव में पहुंची थी। टीम मकरा गांव के पंचायत भवन पर पहुंची और उसमें शामिल आशीष कुमार व नयन सिंह ने लैपटाप खोलकर कार्ड बनाने का प्रयास किया। वे काफी देर तक प्रयास करते रहे लेकिन वहां सर्वर ही काम नहीं किया। दिन पर सर्वर काम करने के इंतजार में गुजारने के बाद दोनों व्यक्ति शाम को बगैर कोई कार्ड बनाए वापस लौट गए। उधर कार्ड बनने की उम्मीद से पंचायत भवन पर इकट्ठा हुए लोगों को भी निराशा हाथ लगी। वे भी अपने-अपने घर को चले गए। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। मकरा और पाटी में 29 लोगों का रक्त नमूना लेकर जांच की गई। इसमें से दो लोग पाजिटिव पाए गए। इस बीच एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ने भी गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने, मच्छरदानी लगाकर सोने, मास्क लगाने, सामाजिक दूरी आदि का पालन करने के प्रति जागरूक किया। जेडी ने आशा, एएनएम कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित

लखनऊ से आए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डा. अवधेश यादव ने सोमवार को म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशाओं और एएनएम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। उन्हें गांवों में जाकर टीकाकरण के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की जानकारी दी। जेडी ने कहा कि आशा और एएनएम स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी हैं। वे गांव-गांव में जाकर बच्चों का टीकाकरण करने के साथ ही अन्य जरूरी कार्य भी करती हैं। ऐसे में वे ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी