साठ हजार अंत्योदय लाभार्थियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता सोनभद्र अंत्योदय कार्डधारकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत एक से 31 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड कोटेदारों की दुकान पर कामन सर्विस सेंटर के एलईओ एवं आरोग्य मित्रों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बनाया जाएगा। इससे लाभार्थी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:04 PM (IST)
साठ हजार अंत्योदय लाभार्थियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
साठ हजार अंत्योदय लाभार्थियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: अंत्योदय कार्डधारकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत एक से 31 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड कोटेदारों की दुकान पर कामन सर्विस सेंटर के एलईओ एवं आरोग्य मित्रों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बनाया जाएगा। इससे लाभार्थी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नेम सिंह ने बताया कि जनपद मे 60,558 अंत्योदय कार्ड धारक हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत जोड़ा गया है। अब तक कुल 7135 अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया भी गया है और उन्हें वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 60,558 अंत्योदय कार्ड धारकों के सापेक्ष 1,81,900 लाभार्थी सदस्य शामिल हैं जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। अंत्योदय लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनने 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार आयुष्मान भारत योजना से संबंध सरकारी अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल दो लाख 9 हजार 615 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है और 7693 मरीज इस योजना के तहत अपना इलाज भी करा चुके हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नेम सिंह के अनुसार शासन स्तर पर जिले के अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। जिससे वह भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकें। इसके मद्देनजर 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक ब्लाक के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोटेदारों की दुकानों पर कामन सर्विस सेंटर के एलईओ आरोग्य मित्रों द्वारा कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । इसके लिए लाभार्थी से कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा और अंत्योदय लाभार्थी कैंप स्थल पर अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जाएं जिससे आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी