मधुमेह में चीनी व जैम के उपयोग से बचें

जागरण संवाददाता सोनभद्र बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर गुरुवार को लायन्स क्लब राबट्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:07 AM (IST)
मधुमेह में चीनी व जैम के उपयोग से बचें
मधुमेह में चीनी व जैम के उपयोग से बचें

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर गुरुवार को लायन्स क्लब राब‌र्ट्सगंज द्वारा मुफ्त शुगर जांच व साईं हास्पिटल एंड कालेज आफ नर्सिंग की छात्रों द्वारा शुगर से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान 200 लोगों की जांच की गई।

लायंस क्लब भवन में 200 लोगों ने शुगर की जांच कराई। अध्यक्ष किशोरी सिंह ने बताया कि 25 नवंबर तक मधुमेह की जानकारी पंपलेट बांटकर जाएगी। इसमें जिला अस्पताल से लैब टेक्निशियन शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, पूर्व मण्डलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, सचिव विमल अग्रवाल, अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष परमेश जैन, जय कुमार केशरी, सन्तोष आदि थे। साईं हॉस्पिटल एंड कालेज आफ नर्सिंग की छात्रों ने शुगर की जानकारी दी। हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. एसके सिंह ने शुगर होने के कारण के बारे में बताया। प्रबंधक डा. अनुपमा सिंह ने शुगर में ग्लूकोज, चीनी, जैम, गुड़, मिठाइयां, आइसक्रीम, केक आदि की परहेज करने की जानकारी दिया। इसमें अहमद रजा, सत्येन्द्र सिंह, सबित, सबिता यादव, किरन तिवारी आदि थे। संतुलित आहार व व्यायाम से रोंके मधुमेह

जिला संयुक्त चिकित्सालय में गोष्ठी हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि मधुमेह धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीबी गौतम ने कहा कि लगभग हर घर में लोग मधुमेह रोग से ग्रसित हो रहे है। डा. गणेश प्रसाद ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के कमरा नंबर 14 में प्रत्येक दिन शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच तथा उपचार किया जाता है। इसमें डा. डीके सिंह, डा. केके सिंह, डा. एपी वर्मा, डा. प्रशांत शुक्ला एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक रिपुंजय श्रीवास्तव आदि थे।

chat bot
आपका साथी