पुरानी पेंशन के लिए अटेवा की पदयात्रा 22 को

जागरण संवाददाता सोनभद्र पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 22 अक्टूबर को शिक्षक प्रदेश भर में पदयात्रा मार्च निकालेंगे। इसको लेकर आंदोलन भी चलाया जाएगा। सोमवार को अटेवा महिला मोर्चा की वेबिनार के जरिये हुई मीटिग में आंदोलन को सफल बनाने पर रणनीति तैयार की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:46 PM (IST)
पुरानी पेंशन के लिए अटेवा की पदयात्रा 22 को
पुरानी पेंशन के लिए अटेवा की पदयात्रा 22 को

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 22 अक्टूबर को शिक्षक प्रदेश भर में पदयात्रा मार्च निकालेंगे। इसको लेकर आंदोलन भी चलाया जाएगा। सोमवार को अटेवा महिला मोर्चा की वेबिनार के जरिये हुई मीटिग में आंदोलन को सफल बनाने पर रणनीति तैयार की गई। इसके लिए आल टीचर्स एंड इंप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा), एनएमओपीएस संगठन ने तैयारी की है। महिला मोर्चा की हुई मीटिग में प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने महिला कर्मचारियों से अपने-अपने जिले में आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले में अटेवा की ओर से आंदोलन के लिए शिक्षकों समेत सभी विभागों कर्मचारियों से संपर्क कर अभियान सफल बनाने की रणनीति तय की जा रही है। बैठक में अंजना सिंह, राधा प्यारी रावत, सुमन कुरील,ज्योति शिखा मिश्रा ,अंशु सिंह, बबिता सिंह, निशा मालवीय, पार्वती विश्वकर्मा आदि महिलाएं मौजूद रहीं। उधर अटेवा के मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव व जिलाध्यक्ष सोनभद्र राजकुमार मौर्य ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 22 अक्टूबर को पदयात्रा राब‌र्ट्सगंज के हाइडिल मैदान से साढ़े तीन बजे निकाली जाएगी। यह पदयात्रा विभिन्न मार्गों से होकर बढ़ौली चौराहा पहुंचेगी। फिर वहां से हाइडिल मैदान में पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगी। इस बार आंदोलन बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों से पेंशन विहीन व निजीकरण से भयभीत कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग के लिए पीडब्ल्यूडी, सफाई कर्मचारी सहित सभी विभागों से कर्मचारी अटेवा के समर्थन व संपर्क में हैं ।

chat bot
आपका साथी