वालीबॉल में कला संकाय रहा विजयी

- ओबरा पीजी कालेज में क्रीडा महोत्सव सम्पन्न जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा पीजी कालेज में चल रहे दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती प्रतिमा पर संयुक्त रुप से माल्यार्पण व साथ ही अतिथियों का सम्मान व बैच अलंकरण करके किया गया। इस दौरान छात्र भाला प्रक्षेप में अजय राज ¨सह प्रथम,द्धितीय परमेन्द्र यादव व तृतीय स्थान अभिषेक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:35 PM (IST)
वालीबॉल में कला संकाय रहा विजयी
वालीबॉल में कला संकाय रहा विजयी

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा पीजी कालेज में चल रहे दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। छात्र वालीबॉल में कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान छात्र भाला प्रक्षेप में अजय राज ¨सह प्रथम, द्वितीय परमेंद्र यादव व तृतीय स्थान अभिषेक गिरि ने प्राप्त किया। छात्रा भाला प्रक्षेप में प्रथम आस्था पटेल, द्वितीय नेहा शुक्ला व तृतीय स्थान रंगोली सोनी ने प्राप्त किया।

छात्र गोला प्रक्षेप में प्रथम मुर्शीद जमाल, द्वितीय प्रकाश कुमार व तृतीय स्थान अभिषेक गिरी ने प्राप्त किया। छात्रा गोला प्रक्षेप में प्रथम आस्था पटेल, द्वितीय स्थान दिव्या भारती, तृतीय स्थान नेहा शुक्ला ने प्राप्त किया। छात्र लंबी कूद में प्रथम रमाकांत, द्वितीय नीतिन कुमार द्विवेदी व तृतीय स्थान संदीप कुमार ने प्राप्त किया। छात्रा लंबी कूद में प्रथम श्रेया यादव, द्वितीय रंगोली सोनी व तृतीय स्थान आसमा ने प्राप्त किया। अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है जो जीवन को सदैव संवारते रहता है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रमेश ¨सह यादव, पूर्व प्राचार्य डा. आइबी ¨सह, डा. केके ¨सह, डा. सतोष कुमार सैनी, डा. विकास कुमार, डा. ज्ञानेंद्र ¨सह, प्रो राजेश प्रसाद, प्रो उपेंद्र कुमार व निर्णायक के तौर पर यतेंद्र तिवारी आशीष शर्मा, अभिलाष उपस्थित रहें। क्रीड़ा सचिव डा. मीरा यादव ने आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। संचालन डा. राधाकांत पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण व साथ ही अतिथियों का सम्मान व बैच अलंकरण करके किया गया।

chat bot
आपका साथी