वैक्सीन लगवाने की अपील

खंड विकास कार्यालय चतरा के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बे का भ्रमण कर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:26 PM (IST)
वैक्सीन लगवाने की अपील
वैक्सीन लगवाने की अपील

जागरण संवाददाता, रामगढ़ (सोनभद्र) : स्थानीय कस्बे में खंड विकास कार्यालय चतरा के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बे का भ्रमण कर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की। खंड विकास कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी का आमजन से इस महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क पहनने की भी अपील की। बीडीओ ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर हो चुकी है उनसे अपील की गई है। जागरूक किया गया कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुधाकर राम, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रोहित सिंह, शिवकुमार कुशवाहा, सुरेश कुमार, छोटेलाल, अरुण कुमार चौधरी, विनीत कुमार, अमरेश कुमार, बाबूलाल, ज्ञानेंद्र सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी