एएनएम ने कार्य बहिष्कार कर शुरू किया धरना

रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कोविड टीकाकरण में ड्यूट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:42 PM (IST)
एएनएम ने कार्य बहिष्कार कर शुरू किया धरना
एएनएम ने कार्य बहिष्कार कर शुरू किया धरना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कोविड टीकाकरण में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज एएनएम कार्यकर्ताओं ने रविवार से कार्य बहिष्कार कर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, कार्य बहिष्कार के साथ ही उनका प्रतिदिन सीएमओ कार्यालय पर धरना चलेगा। विभागीय अफसरों पर अवकाश के दिन भी ड्यूटी लगाकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप एएनएम कार्यकर्ताओं ने लगाया। यहां एएनएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि अफसर अवकाश के दिन भी ड्यूटी लगा दे रहे हैं, इससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। साथ ही वे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान भी हो रही हैं। यह उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसीलिए बेमियादी कार्य बहिष्कार और धरना शुरू कर दिया गया है। आरोप लगाया कि अतिरिक्त कार्य तो कराया जा रहा है लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन किसी भी प्रकार का सरकारी कार्य न कराया जाय। यदि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्य कराया जाता है तो इसके बदले प्रतिकर अवकाश भी दिया जाए। एएनएम कार्यकर्ताओं ने अब तक रूके हुए सभी भुगतान को देने की मांग की। कहा कि दीपावली का बोनस तक उन्हें नहीं दिया गया। एएनएम कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक रूके प्रमोशन को जल्द शुरू करने की मांग की। इस दौरान अलका कुशवाहा, नसीम बेगम, विमला देवी, पूजा सिंह, आरती राय, प्रीति गुप्ता, पूर्णिमा शर्मा, निर्मला देवी, सोनम, विद्या मौर्य, पुष्पा देवी, गीता देवी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी