एएनएम कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सोनभद्र स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। यहां कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर नारेबाजी की और सीएमओ के नाम संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र अपर सीएमओ डा. प्रेमनाथ को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:05 PM (IST)
एएनएम कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
एएनएम कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। यहां कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर नारेबाजी की और सीएमओ के नाम संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र अपर सीएमओ डा. प्रेमनाथ को सौंपा। एएनएम ने रविवार और सार्वजनिक अवकाश पर भी कोविड और आरआइ टीकाकरण में ड्यूटी लगाकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार कार्य कराने से उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही है। इसके लिए सरकार द्वारा देय कोई भुगतान भी हमें नहीं दिया जा रहा है। एएनएम कार्यकर्ताओं ने मांग उठाया कि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन किसी भी प्रकार का सरकारी कार्य न कराया जाय। यदि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्य कराया जाता है तो प्रतिकर अवकाश दिया जाए। कोविड टीकाकरण में एवीडी का पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया जिसका जल्द भुगतान कराया जाए। कोविड 19 वैक्सीनेशन शासन द्वारा स्वीकृत कोई भी भुगतान नहीं हुआ है। सरकार से जारी दीपावली का बोनस भी दिलाया जाए। कहा कि पीवीआइ का कोई भी पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। मांग उठाया कि इस संबंध में समुचित निर्णय एवं समुचित कार्यवाही करें ताकि महिला कर्मचारी एएनएम का उत्पीड़न न हो और राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके। चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सभी अवकाश पर चली जाएंगी। इस दौरान अल्का कुशवाहा, नसीम बेगम, आरती राय, विमला देवी, पूजा सिंह, प्रीति गुप्ता, पूर्णिमा शर्मा, निर्मला देवी, सोनम, विद्या मौर्य, पुष्पा देवी, गीता देवी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी