100 मीटर दौड़ में ओबरा के अनिकेत रहे प्रथम

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज स्थित तियरा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2021 का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी वालीबाल दौड़ लंबीकूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में ओबरा के अनिकेत ने प्रथम स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:15 PM (IST)
100 मीटर दौड़ में ओबरा के अनिकेत रहे प्रथम
100 मीटर दौड़ में ओबरा के अनिकेत रहे प्रथम

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज स्थित तियरा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2021 का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, लंबीकूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में ओबरा के अनिकेत ने प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में ओबरा के ही विजय कुमार यादव द्वितीय तथा दुद्धी के अमरेंद्र प्रताप देव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ में ओबरा के अनिकेत सिंह प्रथम, राब‌र्ट्सगंज के राजा यादव दूसरे तथा ओबरा के विजय कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 400 मीटर दौड़ में राब‌र्ट्सगंज के राजा यादव प्रथम, घोरावल के रत्नेश यादव द्वितीय तथा ओबरा के अभिषेक को तीसरा स्थान मिला। 800 मीटर दौड़ में राब‌र्ट्सगंज के सुदर्शन यादव प्रथम, राब‌र्ट्सगंज के राजा यादव दूसरे तथा ओबरा के रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में राब‌र्ट्सगंज के अनूप लाल यादव प्रथम, घोरावल के मिथिलेश कुमार दूसरे तथा राब‌र्ट्सगंज के राजू यादव तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में ओबरा के अजय को प्रथम, घोरावल के कमलेश कुमार द्वितीय तथा घोरावल के ही अंकित कुमार को तीसरा स्थान मिला। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़ ने किया। संचालन महामंत्री युवा मोर्चा रजनीश रघुवंशी विनय श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद राम सकल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी शशिभूषण सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह, जिला उपाध्यक्ष शार्दुल विक्रम, हिरेश द्विवेदी, उत्कर्ष पांडेय, विनीत तिवारी, आशीष केसरी, अजय पांडेय, प्रशांत पांडेय, अंकित, मोनू, रवि द्विवेदी, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे। बिरधी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु

जासं, रामगढ़, सोनभद्र : चतरा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय बिरधी में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चतरा धीरेन्द्र पटेल एवं विशिष्ट अतिथि रबिद्र सिंह प्रबंधक श्रीनाथ पारस नाथ इंटर कालेज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में चतरा ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया। इस दौरान दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, पीटी, जिमनास्टिक, बालीबाल आदि खेल आयोजित किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी चतरा अरविद पटेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में अपार क्षमताओं का भंडार है। इसे सही दिशा देने की जरूरत है। खेलकूद से शरीर के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस मौके पर जनार्दन त्रिपाठी, शिवम अग्रवाल, समसुद्दीन, नरेंद्र देव पांडेय, शशि भूषण सिंह, रामदास, मनोज कुमार, जय श्री विश्वकर्मा, जंग बहादुर सिंह, हेमेंद्र चतुर्वेदी, गिरीश द्विवेदी, दिनेश कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी