मशीनों से कार्य कराने पर नाराज श्रमिकों ने घेरा कलेक्ट्रेट

जागरण संवाददाता सोनभद्र ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी पत्थर खदानों में मजदूरों की बज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:49 PM (IST)
मशीनों से कार्य कराने पर नाराज श्रमिकों ने घेरा कलेक्ट्रेट
मशीनों से कार्य कराने पर नाराज श्रमिकों ने घेरा कलेक्ट्रेट

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी पत्थर खदानों में मजदूरों की बजाय मशीनों से कार्य कराने से भड़के श्रमिकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट के सामने प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मशीनों से खदानों में कार्य कराने पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।

श्रमिक रमेश, सुरेश कुमार, श्यामनारायण, पिटू, लखदेव, श्रीनाथ मौर्या, राजेंद्र, रमेश, अखिलेश, शिवशंकर, श्यामलाल, संतोष पाल, धनेश मौर्य, व रामवृक्ष आदि ने जिला प्रशासन को बताया कि वह नियमित रूप से खदानों में असंगठित श्रमिकों के रूप में कार्य करते चले आ रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पहले से ही श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा है। इस महामारी में अधिक कमाई करने के लालच में मशीनों से अधिक कार्य कराया जा रहा है। बताया कि प्रतिदिन खदानों में कार्य के लिए जाते हैं, लेकिन श्रमिकों वाला कार्य पोकलैन व जेसीबी से करा दिया जाता है और श्रमिकों को कार्य नहीं दिया जाता। कुछ श्रमिकों ने यहां तक बताया कि काम मांगने पर कई खदान मालिक उन्हें अपशब्दों का प्रयोग कर भगा देते हैं। जिसकी वजह से खनन क्षेत्र में स्थित हजारों असंगठित श्रमिक व उनके परिवार के सदस्य भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। श्रमिकों ने पत्थर खदानों में मशीनों की बजाय श्रमिकों से कार्य कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी