दो सौ मीटर रेस में सबसे तेज दौड़े अमित व सृष्टि

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज विकास खंड के ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:00 PM (IST)
दो सौ मीटर रेस में सबसे तेज दौड़े अमित व सृष्टि
दो सौ मीटर रेस में सबसे तेज दौड़े अमित व सृष्टि

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज विकास खंड के ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसीडौर के अमित कुमार प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेरा के आशीष द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंदुरी के रवि तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलौली की सृष्टि प्रथम, कंपोजिट विद्यालय मुसही की ममता द्वितीय व उच्च प्राथमिक महुरेसर की छात्रा सभ्या तीसरी स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कुसी बेलाही के छात्र बादल प्रथम, प्राथमिक विद्यालय अवई के छात्र सैफ द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय बसौली के छात्र प्रहलाद तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि बीएसए ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं। खेल आज को बेहतर तो बनाता ही है, हम खेलों द्वारा स्वास्थ्य और शरीर की तंदुरुस्ती को बनाए रखने के साथ ही खेलों में एक शानदार भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने कहा कि ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में विकास खंड के कुल 152 विद्यालयों से कक्षा एक से आठ तक के कुल 800 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता व लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, रिले दौड़, खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, बैडमिटन, योगा, कुश्ती, जुडो, व्यायाम की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। इस मौके पर बीईओ आलोक यादव, घोरावल अशोक कुमार सिंह, करमा अरविद कुमार यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी, योगेश पांडेय आदि थे। संचालन शिक्षक आनंद त्रिपाठी ने किया।

chat bot
आपका साथी