ठेका प्रथा से मुक्ति को एंबुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सोनभद्र ठेका प्रथा से मुक्ति दिलाए जाने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर एंबुल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:23 PM (IST)
ठेका प्रथा से मुक्ति को एंबुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन
ठेका प्रथा से मुक्ति को एंबुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : ठेका प्रथा से मुक्ति दिलाए जाने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। सोमवार को कर्मियों ने जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर काम ठप कर दिया। इस दौरान मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

102 व 108 के एंबुलेंस कर्मचारी एंबुलेंस को जिला अस्पताल परिसर में लाइन में खड़ी करके हड़ताल पर चले गए। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है। सोमवार को जिले भर के लगभग 102 के 22 वाहन व 108 के 24 वाहनों को खड़ा करते हुए अपना विरोध जाहिर करते हुए सरकार से छह सूत्रीय मांग की गई। कहा कि एएलएस एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदला आए क्योंकि अनुभवी कर्मचारियों को ही रखा गया है। कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं, कोरोना वरियर्स एंबुलेंस कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्त किया जाए। कोरोना काल में दिवंगत एंबुलेंस कर्मचारियों के आश्रितों के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत महंगाई भत्ता, चार घंटे का ओवरटाइम और प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डिमांड ड्राफ्ट नहीं लेने की मांग की। कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर अवधेश कुमार दुबे, राजकुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुरजीत, ज्ञान शंकर, पप्पू, राकेश कुमार, गोविद, राम ज्ञान यादव, गया प्रसाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी