एंबुलेंस चालक मांगे अधिक किराया तो कंट्रोल रूम में करें शिकायत

कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों को घर से अस्पताल आने-जाने का सबसे प्रमुख साधन एंबुलेंस है। पिछले कुछ समय से एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमाने ढंग से पैसा लेने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने का निर्देश एआरटीओ प्रर्वतन को दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:31 PM (IST)
एंबुलेंस चालक मांगे अधिक किराया तो कंट्रोल रूम में करें शिकायत
एंबुलेंस चालक मांगे अधिक किराया तो कंट्रोल रूम में करें शिकायत

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों को घर से अस्पताल आने-जाने का सबसे प्रमुख साधन एंबुलेंस है। पिछले कुछ समय से एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमाने ढंग से पैसा लेने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने का निर्देश एआरटीओ प्रर्वतन को दिया है। कहा कि अगर कोई भी एंबुलेंस चालक तय मानक से अधिक की वसूली करता है तो वह कोरोना कंट्रोल नंबर या फिर सीएमओ या मेरे सीयूजी नंबर पर फोन करे। ऐसे लोगों की जांच कराकर उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। जिले में कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एंबुलेंस के किराये की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। इससे आमजनता को निर्धारित शुल्क पर वाहन व एंबुलेंस सुगमता से उपलब्ध हो सके। शिकायत मिलने पर संबंधित वाहन स्वामी, एंबुलेंस चालक के विरुद्ध महामारी निहित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। एंबुलेंस का रेट किया गया निर्धारित

आक्सीजन रहित एंबुलेंस 1000 रुपये 10 किमी की दूरी तक। उसके बाद 100 रुपये प्रति किमी की दर से। आक्सीजनयुक्त एंबुलेंस 1500 रुपये 10 किमी की दूरी तक। उसके बाद 100 रुपये प्रति किमी की दर से देना होगा। वेंटिलेटर सपोर्टेड एंबुलेंस 2300 रुपये 10 किमी की दूरी तक और उसके बाद 180 रुपये प्रति किमी की दर से निर्धारित किया गया है। निर्धारित दरें प्रति चक्कर के हिसाब से देना होगा। नियुक्त मजिस्ट्रेट से भी कर सकते हैं शिकायत

मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा ने बताया कि अगर किसी मरीज के परिजन से एंबुलेंस चालक अधिक पैसे मांग रहे हैं तो वह अपने संबंधित तहसील क्षेत्र के एसडीएम से इसकी शिकायत कर सकता है। इसके अलावा एआरटीओ प्रर्वतन, मुख्य चिकित्साधिकारी या फिर जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन नंबरों पर करें संपर्क

कंट्रोल नंबर : 05444-222384, 223776, 222959

जिलाधिकारी : 9454417569

सीएमओ : 9415243543

एआरटीओ प्रर्वतन : 9415620357

chat bot
आपका साथी