पूर्ण क्षमता से संचालित हो रहीं सभी बिजली इकाई

भीषण गर्मी व प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश की सभी विद्युत परियोजनाओं द्वारा पूर्ण क्षमता से रिकार्ड विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 07:09 PM (IST)
पूर्ण क्षमता से संचालित हो रहीं सभी बिजली इकाई
पूर्ण क्षमता से संचालित हो रहीं सभी बिजली इकाई

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी विद्युत परियोजनाओं द्वारा पूर्ण क्षमता से रिकार्ड विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। शुक्रवार को बिजली की मांग प्रदेश में 18 हजार मेगावाट से अधिक रही। महंगी बिजली उत्पादन करने वाली परियोजनाओं को भी बिजली की खपत देखते हुए उत्पादनरत कराया गया है। विद्युत गृहों में ट्रिपिग न होने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश की सभी विद्युत परियोजनाओं द्वारा शुक्रवार को 3774 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया। जिनमें अनपरा अ परियोजना द्वारा 492 मेगावाट, अनपरा ब से 882 मेगावाट, अनपरा डी से 953 मेगावाट, अनपरा लैंको से 1114 मेगावाट, हरदुआगंज डी से 455 मेगावाट, ओबरा बी से 326 मेगावाट, पारीछा अ से 63 मेगावाट, पारीछा बी से 373 मेगावाट, पारीछा सी से 231 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का फरमान उत्पादन निगम के लिए चुनौती बना हुआ है। वितरण व्यवस्था को भी सुचारु रूप से संचालित करने में पावर कारपोरेशन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पूर्व में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाती थी। उन सभी जगहों पर इन दिनों 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया कराई जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी