नामांकन पत्रों की जांच में सभी पर्चे वैध

जागरण संवाददाता सोनभद्र सोनभद्र बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव की दिनों दिन सरगर्मी तेज होती जा रही है। विभिन्न पदों पर उम्मीदवारी ठोकने वाले 32 लोगों के नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को हुई। सभी पर्चे वैध पाए गए। पर्चा वापसी की तिथि 16 दिसंबर को मुकर्रर की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:58 PM (IST)
नामांकन पत्रों की जांच में सभी पर्चे वैध
नामांकन पत्रों की जांच में सभी पर्चे वैध

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सोनभद्र बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव की दिनों दिन सरगर्मी तेज होती जा रही है। विभिन्न पदों पर उम्मीदवारी ठोकने वाले 32 लोगों के नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को हुई। सभी पर्चे वैध पाए गए। पर्चा वापसी की तिथि 16 दिसंबर को मुकर्रर की गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को सहायक निर्वाचन अधिकारियों सुरेश सिंह, अतुल पटेल, पीके जायसवाल, धीरज पांडेय, अनिल कुमार चौबे, संजय पांडेय, रविद्र पाठक, विजय प्रकाश पांडेय, अखिलेश दत्त पाठक, शारदा प्रसाद मौर्या, आशीष पाठक, आस मुहम्मद, पीयूष चंद्र मिश्र, रितेश देव पांडेय की निगरानी में गहनतापूर्वक एक-एक पहलू को मद्देनजर रखते हुए सभी प्राप्त नामांकन पर्चों की जांच की गई। जिसमें सभी 32 पर्चे वैध पाए गए। 16 दिसंबर को पर्चा वापसी की तारीख तय है। उसी दिन सभी प्रत्याशियों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। अगर कोई पर्चा वापस नहीं होता है तो अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर 23 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से एल्डर कमेटी की निगरानी में मतदान कराया जाएगा। 24 दिसंबर को मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा और शाम तक परिणाम की घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी