एआइपीएफ ने घोरावल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र घोरावल (सोनभद्र) वनाधिकार कानून के तहत जमा दावों की जिला प्रशासन से कराई जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:49 PM (IST)
एआइपीएफ ने घोरावल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एआइपीएफ ने घोरावल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र: घोरावल (सोनभद्र) : वनाधिकार कानून के तहत जमा दावों की जिला प्रशासन से कराई जा रही जांच में अनियमितता और कानून का पालन न करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट यानी एआइपीएफ ने घोरावल एसडीएम को ज्ञापन दिया।

जिला संयोजक कांता कोल और मजदूर किसान मंच के प्रभारी श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में एसडीएम घोरावल जैनेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें अमर सिंह गोंड़, सेवालाल कोल, संतलाल बैगा, केशनाथ मौर्या, राम दुलारे प्रजापति, सूरज कोल आदि मौजूद थे।

लोक कल्याण के लिए हुआ गायत्री पंचकुंडीय महायज्ञ

दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय के गायत्री प्रज्ञापीठ व अर्धनारीश्वर महादेव मन्दिर के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोक कल्याण के लिए पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के जरिये आहुति दी गई। इस निमित्त गायत्री परिवार से जुड़े तमाम लोगों ने बारी बारी से हवनकुंड में आहुति देकर परिवार, समाज, नगर, राज्य, देश एवं विश्व की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसमें महेशानन्द, भगवान दास, पन्नालाल, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. गौरव सिंह समेत गायत्री परिवार से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे। देवेंद्र सिंह बने भाकियू जनशक्ति के जिलाध्यक्ष

घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय कस्बा निवासी देवेंद्र सिंह को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष सोनभद्र के पद पर मनोनीत किया गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा है कि देवेंद्र सिंह किसानों की समस्याओं के समाधान कराने के लिए उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। जिलाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह के मनोनयन पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, सोन माटी वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश पांडेय, घोरावल उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमरेश चंद्र, उदित लाल अग्रहरि आदि किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी