सांसद पर कार्रवाई के लिए भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सोनभद्र सवर्ण समाज पर सांसद द्वारा अपशब्द कहे जाने के मामले में रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:47 PM (IST)
सांसद पर कार्रवाई के लिए भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन
सांसद पर कार्रवाई के लिए भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सवर्ण समाज पर सांसद द्वारा अपशब्द कहे जाने के मामले में रविवार को प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। टीम-50 के सदस्यों ने भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदर्शन कर सांसद के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने व उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। कहा कि सोमवार को अपनी मांग को लेकर अपना दल के जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। जिला कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सांसद पकौड़ी लाल कोल पर विवादित बयान पर कार्रवाई न होने की स्थिति पर हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि सांसद पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सत्ता पक्ष के लोग इसमें लगे हुए हैं। कहा कि अगर ऐसा होता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन कार्रवाई न होने तक चलता रहेगा। कहा कि अगर इसको लेकर किसी प्रकार की सख्ती दिखाई गई तो यह पूरे जिले में व्यापक रूप से चलेगी। सत्यम पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे ब्रम्हनगर स्थित अपना दल कार्यालय के सामने जनपद के सवर्ण समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोग भी एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर विशेष पांडेय, आनंद शुक्ला, अनुराग पांडेय, अंकित मिश्रा, प्रदीप पांडेय, अनुराग, विक्की, अवनीश पांडेय, दीपक पंडित, कपिल जायसवाल, चंदन पांडेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी