अधिवक्ताओं ने खोला सदर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा

जागरण संवाददाता सोनभद्र सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सदर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:17 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने खोला सदर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा
अधिवक्ताओं ने खोला सदर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सदर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महामंत्री सत्यदेव पांडेय ने शुक्रवार को मंडलायुक्त विध्याचल को पत्र लिख कर सदर एसडीएम डा. केएस पांडेय के प्रशासनिक/न्यायिक कार्य से अवगत कराते हुए स्थानांतरण की मांग की। उन्होंने सदर एसडीएम के कार्य व्यवहार के बावत पूर्व में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया था। सोबाए के अधिवक्ताओं की तरफ से स्थानांतरण की मांग को लेकर 21 सितंबर से एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार किया जा रहा है।

सोबाए के महामंत्री ने आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि सदर एसडीएम के प्रशासनिक व न्यायिक क्रिया कलाप से अधिवक्ताओं व वादकारियों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर 160 अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर भरा पत्र बार सभागार में भी प्राप्त हुआ है। इसको लेकर 20 जुलाई को एक कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि उपजिलाधिकारी से मिलकर उनसे वार्ता कर अधिवक्ताओं व वादकारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। इसको लेकर एसडीएम की तरफ से चार बार समय देने के बाद भी कमेटी से नहीं मिले। उनकी शिकायत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से भी की गई थी। जिस पर डीएम ने सदर एसडीएम के चार्ज से हटाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में 21 सितंबर से अधिवक्ता सदर एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं। इससे पूरा कार्य प्रभावित हो गया है। उन्होंने आयुक्त से शीघ्र समस्या का समाधान करते हुए उपजिलाधिकारी सदर का स्थानांतरण किसी अन्य जिले में करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी