सोनांचल में धूमधाम के साथ पूजे गए आदि शिल्पी विश्वकर्मा

जागरण संवाददाता सोनभद्र आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को सोनांचल में धूमधाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:26 PM (IST)
सोनांचल में धूमधाम के साथ पूजे गए आदि शिल्पी विश्वकर्मा
सोनांचल में धूमधाम के साथ पूजे गए आदि शिल्पी विश्वकर्मा

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को सोनांचल में धूमधाम के साथ मनाई गई। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। कई जगहों पर मूर्ति स्थापित कर आदि शिल्पी की पूजा की गई। काष्ठकर्मी, लौहकर्मी जनों के साथ ही अभियांत्रिकी प्रतिष्ठानों में भी लोगों ने विधि-विधान से बाबा विश्वकर्मा की पूजा की। विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर राब‌र्ट्सगंज नगर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखी। जगह-जगह लौहकर्मियों और काष्ठकर्मी जनों ने सुबह से अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजाया था। साफ-सफाई के बाद दोपहर बाद बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करके पूजन-अर्चन किया।

राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित अधिशासी अभियंता निर्माण खंड परिसर में पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा शिल्पी का मूर्ति स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। इस मौके पर कमला, शंकर, संतोष, सुनील कुमार आदि थे। फिटनेस मंत्रा हेल्थ क्लब में कोच आरएस पांडेय ने खिलाड़ियों के साथ में विश्वकर्मा जयंती मनाई।

दुद्धी : क्षेत्र के न्यू दुद्धी, डूमरडीहा एवं अमवार विद्युत सब स्टेशन के साथ ही कनहर सिचाई परियोजना, रेलवे दोहरीकरण परियोजना के कार्यदायी संस्थाओं के कारखाना समेत अन्य स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का साविधिक पूजन अर्चन कर कर्मकारों ने अपने अराध्य से कृपा बनाए रखने का आर्शीवाद मांगा।

बीजपुर : क्षेत्र के मोटर गैरेज, इलेक्ट्रानिक दुकानदार, मशीनरी से जुड़े प्रतिष्ठानों द्वारा दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रिहंद परियोजना सहित क्षेत्र के बीजपुर बाजार, डोडहर, जरहा के अजीरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर दिनभर विधि विधान से हवन पूजन किया गया। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में पूजा समारोह में मुख्य अतिथि सीजीएम देबब्रत पाल व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (ओएंडएम) केएन रेड्डी ने बाबा विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना कर स्टेशन एवं देश की सलामती के लिए दुआ मांगी।

मधुपुर : स्थानीय बाजार में उद्योग धंधे से जुड़े प्रतिष्ठानों पर लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजन अर्चन कर लोगों में प्रसाद वितरित किया।

वैनी : स्थानीय क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। दुकानों पर पूजन अर्चन कर भजन कीर्तन किया गया। विद्युत सब स्टेशन दुबेपूर पर भी कर्मचारियों ने पूजा अर्चन की।

डाला : अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री प्लांट स्थित वर्कशाप में आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधि विधान से हवन पूजन के साथ ही एक-एक कर नारियल फोड़ा गया। इस मौके पर यूनिट हेड राहुल सहगल, पंकज पौद्दार, प्रसम जैन, प्रशांत त्रिपाठी, विवेक खोसला आदि थे।

अनपरा : हिडालको रेणुसागर पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर निर्मित आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार एवं घंटे घड़ियाल के साथ विधिवत पूजा अर्चन की गई। रेणुसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा केपी यादव सपत्नीक द्वारा शिल्पी भगवान का पूजन एवं आरती किया गया। पुजारी मनोज पांडेय ने कहा कि हिदू धर्म मे आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता हैं। इस मौके पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदू यादव, संजय सिंह, शैलेश विक्रम सिंह, सुदिप्ता नायक, मनु अरोरा, आरसी पांडेय, कर्नल जसपींदर सिंह मुंडी आदि थे।

ओबरा : वास्तुकला के अद्धितीय आचार्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती नगर के विभिन्न हिस्सों में धूम धाम से मनाई गई। कोरोना संकट के बीच नगर सहित पावर हाउस के तमाम विभागों में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की गई। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के क्रेशर प्लांट एवं श्रमिक संगठन कार्यालयों पर भी हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा की गई। ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं. दीपक कुमार ने पावर हाउस के अंदर, विद्युत अनुरक्षण खंड के गांधी मैदान स्थित सबस्टेशन, चिल्ड्रन पार्क में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने

विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। उधर चोपन रोड पर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में समाज के लोगों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ विधि पूर्वक पूजा अर्चना की।

शक्तिनगर : श्रृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती रिमझिम बरसात के बीच औद्योगिक क्षेत्र की कोल एवं विद्युत परियोजनाओं सहित बाजारों में शुक्रवार को मनाया गया। एनटीपीसी शक्तिनगर, एनसीएल खड़िया परियोजना सहित बस स्टैंड बाजार, पीडब्लूडी मोड़ स्थित राजीव गांधी मार्केट, खड़िया बाजार, चिल्काडांड़ बाजार, आंबेडकर नगर, कोटाबस्ती, तारापुर, राजकिशन मजदूर बस्ती में विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजन किया गया।

श्रद्वा से पूजे गए विश्वकर्मा भगवान

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी की प्रथम इकाई सिगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजन का शास्त्रोत अनुष्ठान मेन प्लांट स्थित सेवा भवन उद्यान में किया गया। पूजन के मुख्य यजमान महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण सीएस श्रीनिवास रहे। सिगरौली विद्युत गृह प्रमुख बसुराज गोस्वामी एवं महाप्रबंधक एफएम सोमनाथ चट्टोपाधाय, बीएन झा ने भगवान विश्वकर्मा की आरती की। प्रसाद वितरण के साथ पूजन का अनुष्ठान संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी