चार समितियों का गठन कर बनाई गई कार्ययोजना

गंतव्य सोसाइटी अनपरा ने बुधवार को बैठक आयोजित कर नई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए चार समितियों का गठन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:50 PM (IST)
चार समितियों का गठन कर बनाई गई कार्ययोजना
चार समितियों का गठन कर बनाई गई कार्ययोजना

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : गंतव्य सोसाइटी अनपरा ने बुधवार को चार समितियों का गठन किया। इसमें स्वच्छता अभियान समिति द्वारा अनपरा परिक्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था, रिहायसी इलाकों में कूड़ा निस्तारण के लिए हाइजेनिक कूड़ा पात्र लगाने पर काम किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण समिति, सांस्कृतिक कला प्रशिक्षण समिति, स्टेप टू वर्डस वेलनेस समिति का गठन किया गया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पर सहमति जताई गयी। निदेशक एसके श्रीवास्तव ने संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए टीम को सेवा के महत्व से अवगत कराया। संस्था के विस्तारीकरण में वरिष्ठ समाज सेवी आरडी सिंह को संरक्षण की जिम्मेदारी देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रबंधक सुमित मित्तल, कोषाध्यक्ष मंदीप श्रीवास्तव, गोपाल चौरसिया, जेएस मिश्रा, एलबी गुप्ता, विजय गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, संजय जैन, निखिल गट्टानी आदि थे।

chat bot
आपका साथी