बिजली बिल में गड़बड़ी पर नपेंगे संविदाकर्मी

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड व उसके सहयोगी निगमों एवं केस्को के विद्युत उपकेन्द्रों को सुचारू रूप से परिचालन करने हेतु लाईनों के अनुरक्षण मीटर रिडिग तथा बिल वितरण के कार्य में लगे संविदा श्रमिकों की मिल रही शिकायतों पर प्रबंधन ने शख्त रूख अख्तियार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 09:08 PM (IST)
बिजली बिल में गड़बड़ी पर नपेंगे संविदाकर्मी
बिजली बिल में गड़बड़ी पर नपेंगे संविदाकर्मी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड व उसके सहयोगी निगमों एवं केस्को के विद्युत उपकेंद्रों का सुचारु रूप से परिचालन करने हेतु लाइनों के अनुरक्षण, मीटर रीडिग तथा बिल वितरण के कार्य में लगे संविदा श्रमिकों की मिल रही शिकायतों पर प्रबंधन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। प्रबंधन ने कहा है कि आउटसोर्सिंग कंपनी इस पर सख्त कार्रवाई करे क्योंकि छोटी सी लापरवाही व उदासीनता से पावर कारपोरेशन के गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक अर्पणा यू ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि अनुबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी के श्रमिकों से दिए गए निर्देशों का हरसंभव अनुपालन कराएं। प्रबंध निदेशक ने कहा है कि आए दिन शिकायत मिल रही है कि उपकेंद्रों से जुड़े संविदा श्रमिक शिकायतों को रजिस्टर में अंकित नहीं करते हैं। निस्तारण में भी देर करते हैं। रजिस्टर का समुचित रखरखाव न करते हुए सबस्टेशन पर नशे करना जैसे अन्य घृणित कार्यों पर संबंधित अधिकारी सख्त कार्रवाई करें। विद्युत फाल्ट की शिकायत समयावधि में दूर करते हुए इन कार्यों के लिए उपभोक्ताओं से धनउगाही की शिकायत मिलने पर तत्काल संविदा श्रमिक को कार्य से हटा दिया जाय। कटिया कनेक्शन लगाए जाने में संलिप्तता संविदा कर्मी को कार्य से हटा दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि मीटर की रीडिग कम करने, बिल वितरण न करने, मीटर रीडिग के सापेक्ष बिल वितरण न करने जैसी अनियमितता पाए जाने पर संविदा श्रमिक को कार्य से हटाते हुए संविदा पोर्टल पर उसको ठीक किया जाए, जिससे उनसे आगे कार्य न लिया जा सके। उन्होंने उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता को निर्देशित किया है कि संविदा श्रमिकों के गलत कार्यों पर नजर रखते हुए इसकी सूचना अधिशासी अभियंता व आउटसोर्सिंग एजेंसी को देते हुए कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी