खनन प्रभावित क्षेत्रों में अपेक्षित विकास नहीं कराने का आरोप

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) अक्टूबर से बालू का खनन पीपरडीह कोरगी व नगवा साइट से शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 PM (IST)
खनन प्रभावित क्षेत्रों में अपेक्षित विकास नहीं कराने का आरोप
खनन प्रभावित क्षेत्रों में अपेक्षित विकास नहीं कराने का आरोप

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : अक्टूबर से बालू का खनन पीपरडीह, कोरगी व नगवा साइट से शुरू हो जाएगा। पहले से गांव की सड़कों से लेकर अन्य सुविधाओं का हाल बेहाल है, जबकि क्षेत्र में खनन कार्य शुरू करने के पूर्व वहां के ग्रामीणों के साथ बैठक कर अधिकारियों ने जिलाधिकारी के विशेष निधि से प्रभावित गांवों का कायाकल्प करने का आश्वासन दिया गया था।

डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने इन गांवों की दुर्दशा देखकर कहा कि प्रदेश में सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन प्रभावित गांवों में अब तक विशेष निधि से कोई विकास कार्य नही हुआ। कोरगी, पीपरडीह साइट से हीराचक, डुमरा, जाबर, शाहपुर पीपरडीह व जबकि नगवा बालू साइट से नगवा, बघाडू, दीघुल, खजुरी व दुद्धी नगर पंचायत प्रभावित होता हैं। इन क्षेत्रों में कोई विकास कार्य न तो डीएमएफ से और न ही वसूली करने वाले जिला पंचायत एवं वन विभाग द्वारा ही कोई कार्य कराया जाता है। परेशानहाल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से खनन निधि गांव की क्षतिग्रस्त सड़कें समेत अन्य विकास कार्य कराने के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार दिलाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी