सामूहिक प्रयास से ही हासिल हो सकता है शून्य दुर्घटना लक्ष्य

एनटीपीसी सिगरौली विद्युत गृह में 50वां राष्टीय सुरक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक सीएस श्रीनिवास ने सुरक्षा प्रतिज्ञा का वाचन कराया। कहा कि यदि योजनाबद्ध तरीके से सामूहिक प्रयास से कार्य किया जाए तो दुर्घटना से बचा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 09:55 PM (IST)
सामूहिक प्रयास से ही हासिल हो सकता है शून्य दुर्घटना लक्ष्य
सामूहिक प्रयास से ही हासिल हो सकता है शून्य दुर्घटना लक्ष्य

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र): एनटीपीसी सिगरौली विद्युत गृह में 50वां राष्टीय सुरक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक सीएस श्रीनिवास ने सुरक्षा प्रतिज्ञा का वाचन कराया। कहा कि यदि योजनाबद्ध तरीके से सामूहिक प्रयास से कार्य किया जाए तो दुर्घटना से बचा जा सकता है। अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) जगदीश ने सुरक्षा विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुरक्षा के लिए अपनाए जा रहे उपायों एवं प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह में येलो सुरक्षा पुस्तिका का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के इतिहास और मनाने के औचित्य को रेखांकित करते हुए दुर्घटना के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला। कहा कि अत्यधिक आत्मविश्वास भी दुर्घटना का कारण बनता है। सुरक्षा के प्रति आश्वास्त होने के बाद ही काम शुरु करें। महाप्रबंधक (चिकित्सा) डा. एसके खरे ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी को दुर्घटनाओं को आमंत्रण बताते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर दिया। बीएन झा ने सुरक्षा को एनटीपीसी की प्रथम प्राथमिकता बताया। कहा कि सुरक्षा नियमों को अपनाकर हम जहां स्टेशन में उत्पादकता बढ़ा सकते हैं वहीं अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) बीएन झा ने घर की चिता घर पर छोड़ो को ध्यान में रखकर कार्य करें। कार्य के दौरान मोबाइल का प्रयोग कदापि नहीं करें। सुरक्षा प्रतियोगिताओं के विजेता-उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट हाउस कीपिग में प्रचलन अनुभाग को विजेता तथा संजीवनी चिकित्सालय को उप विजेता पुरस्कार प्रदान किया गया। बेस्ट सेफ्टी पैरामीटर में टीएमडी एवं मेंटीनेंस विजेता व रसायन विभाग उपविजेता को शील्ड प्रदान किया गया। संचालन सोमनाथ मिश्रा ने किया। संयोजन बृजेश समरिया व शुद्धुराम द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी