जिला पंचायत चुनाव में आप प्रस्तुत करेगी दावेदारी

जासं सोनभद्र आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को घोरावल के बिछिया गांव ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 10:10 PM (IST)
जिला पंचायत चुनाव में आप प्रस्तुत करेगी दावेदारी
जिला पंचायत चुनाव में आप प्रस्तुत करेगी दावेदारी

जासं, सोनभद्र : आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को घोरावल के बिछिया गांव में हुई। अध्यक्षता करते हुए दिल्ली के सुल्तानपुर माजरी के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है। इस माहौल को देश के सामने लाने के लिए आप इस बार प्रदेश में पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी। कहा कि उत्तर प्रदेश में स्कूलों की हालत दयनीय है। प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी है, बावजूद गांव में 16 घंटे की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। इसमें जिलाध्यक्ष नीरज पांडे, जयशंकर पांडे, रमेश गौतम, शिशिर त्रिपाठी, दिनेश पटेल आदि रहे।

मंडल समितियों का गठन हुआ पूर्ण

घोरावल (सोनभद्र) : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान में मंगलवार को घोरावल खंड के डोमखरी न्याय पंचायत की बैठक मंदहा गांव में हुई। ग्राम पंचायत समितियों का गठन प्रारंभ हो गया है। जिसको नौ जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह दिनेश ने कहा कि सभी हिन्दू परिवार मंदिर निर्माण के लिए अपना समर्पण निधि अर्पित करते हुए इस महा अभियान को सफल बनायें। जिला अभियान प्रमुख राजीव कुमार ने कहा कि घोरावल प्रखंड की अंतिम बैठक मंगलवार को न्याय पंचायत डोमखरी में संपन्न हो गई। इसके बाद ग्राम समितियों का गठन होना है जिससे मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान संपन्न हो सके। इस मौके पर सह संयोजक रामानंद पांडेय, अभियान के खंड के पालक संतोष, सिद्धनाथ दुबे, पंकज चौबे, मंडल कार्यवाह रोहित पांडेय, हनुमान, चितामणि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी