ग्रामीण क्षेत्रों की सेहत सुधारने के लिए बनेंगे 91 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र

जागरण संवाददाता सोनभद्र जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की सेहत सुधारने के लिए शासन ने कमर कस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:59 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों की सेहत सुधारने के लिए बनेंगे 91 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र
ग्रामीण क्षेत्रों की सेहत सुधारने के लिए बनेंगे 91 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की सेहत सुधारने के लिए शासन ने कमर कस ली है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व परिवार कल्याण के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में 91 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाए जाएंगे। सभी उपकेंद्र के संचालन के लिए एक-एक आशा कर्मी की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग शासन से निर्देश मिलने के बाद उपकेंद्र बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा जमीन न मिलने की स्थिति में किराए के मकान पर भी उपकेंद्र संचालित किया जाएगा। उपकेंद्र चिन्हित गांव के मध्य में स्थापित किया जाएगा। उपकेंद्र को भविष्य में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित करने की भी योजना है। इस योजना के पीछे मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-मोटी बीमारी व अन्य समस्याओं के लिए ग्रामीणों को अस्पतालों का चक्कर न काटना पड़े। इससे आदिवासी क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। तीन हजार मिलेगा किराया

जब तक नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र का खुद का भवन नहीं बनेगा, यह किराए के मकान में संचालित किया जाएगा। भवन के लिए शासन ने नियम तय कर रखा है। नियम के अनुसार भवन में तीन कमरे, शौचालय, विद्युत व पेजयल व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा बहुमंजिला इमारत होने पर ग्राउंड फ्लोर पर उपकेंद्र खोला जाएगा। इन भवनों का शासन स्तर से तीन हजार रुपये का किराया प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। ग्राम प्रधान व सचिव करेंगे मदद

जनपद में बनने वाले 91 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापना में ग्राम प्रधान व सचिवों की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए उन्हें निर्देशित कर दिया गया है। इनका कार्य जमीन की तलाश कराने व गांव के मध्य में किराए का भवन दिलाने में मदद करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जल्द ही इस पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। भवन चिन्हित करने के साथ इसकी जानकारी शासन को भेज दी जाएगी। प्रतिक्रिया ..

जनपद में 91 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने का निर्देश शासन स्तर से मिला है। इन केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं की भी नियुक्ति होगी। प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। डा. नेम सिंह, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी