84 उद्यमियों को मिला 23.45 लाख का ऋण

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:53 PM (IST)
84 उद्यमियों को मिला 23.45 लाख का ऋण
84 उद्यमियों को मिला 23.45 लाख का ऋण

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कोरोना महामारी में रोजगार खो चुके 84 उद्यमियों को स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के जरिये 23.45 लाख रुपये ऋण शनिवार को दिए गए। नोडल एजेंसी नारी शक्ति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ बीड़र ने अहम भूमिका निभाई। परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के समूह से जुड़े 100 अधिक उद्यमियों ने ऋण के लिए आवेदन किया था। सभी आवेदकों के साक्षात्कार के जरिये ग्रेडिग कर 84 लोगों को योग्य पाया गया। फेरी, अंडा, किराना, कपड़ा दुकान के साथ ही सिलाई एवं बांस टोकरी बनाने के लिए ऋण स्वीकृत किया गया है। इसमें लेखाकार आकाश यादव, मिशन मैनेजर जगदीश, भोला प्रसाद सचिव प्रमिला, शशिकांत, सुरेन्द्र, उदय आदि थे।

chat bot
आपका साथी