सर्विलांस अभियान के लिए 694 टीमों का किया गया गठन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिले में विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में इसके लिए 694 टीमों को सक्रिय करते हुए तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:03 PM (IST)
सर्विलांस अभियान के लिए 694 टीमों का किया गया गठन
सर्विलांस अभियान के लिए 694 टीमों का किया गया गठन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने, इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिले में विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में इसके लिए 694 टीमों को सक्रिय करते हुए तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया। डीएम एस राजलिगम ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अभियान से संबंधित प्रशिक्षण का काम पूरा कर लिया जाए। सर्वे के दौरान मार्किंग सामग्री, इन्फ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स आक्सीमीटर की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। सर्वेक्षण टीम में दो सदस्यों की व्यवस्था करने के साथ ही सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक के भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली जाय। पंचायतीय राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में व नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में इन्फ्रोरेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता कराएं। बैठक में सीएमओ डा. एसके उपाध्याय, डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी