5.5 करोड़ से होगी 28 किमी. सड़क की मरम्मत

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज-खलियारी मार्ग की क्षतिग्रस्त 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:27 PM (IST)
5.5 करोड़ से होगी 28 किमी. सड़क की मरम्मत
5.5 करोड़ से होगी 28 किमी. सड़क की मरम्मत

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज-खलियारी मार्ग की क्षतिग्रस्त 28 किमी. मार्ग की दशा भी जल्द ही सुधरने की उम्मीद जगी है। 5.5 करोड़ रुपये से पीडब्ल्यूडी की तरफ से मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग खंड-2 की तरफ से टेंडर करा दिया गया है। इससे लोगों को गड्ढे वाली सड़क से राहत मिलेगी। इसके पूर्व 44 किमी. मार्ग में से 16 किमी. मार्ग का मरम्मत पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की तरफ से कराया जा रहा है। अब पीडब्ल्यूडी खंड-2 की तरफ से बाकी बची सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

राब‌र्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर पिछले पांच वर्ष से गड्ढे बन जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क की मरम्मत कराए जाने के लिए कई बार लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रदर्शन भी किया था। इसको देखते हुए सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर कराया गया। लोक निर्माण विभाग की तरफ से 44 किमी. इस मार्ग का निर्माण 2008 में कराया गया था। इन 12 वर्षों में सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जग गई है। राब‌र्ट्सगंज से चपईल तक 16 किमी. मार्ग का निर्माण पहले से ही प्रांतीय खंड की तरफ से कराया जा रहा है। बाकी बची 28 किमी. सड़क निर्माण के लिए भी पीडब्ल्यूडी खंड-2 की तरफ से 5.5 करोड़ रुपये का टेंडर करा दिया गया है। सड़क बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। राब‌र्ट्सगंज-खलियारी के 28 किमी. मार्ग के लिए 5.5 करोड़ रुपये का टेंडर हो गया है। ठेकेदार की तरफ से काम भी शुरू करा दिया गया है। जल्द ही मार्ग की मरम्मत करा दी जाएगी।

-रामस्वरूप, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी खंड-2।

chat bot
आपका साथी