मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में 53 बच्चे चिह्नित

जागरण संवाददाता सोनभद्र कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए जिले के 53 बच्चों को मुख्यमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:42 PM (IST)
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में 53 बच्चे चिह्नित
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में 53 बच्चे चिह्नित

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए जिले के 53 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चयन किया गया है। योजना के तहत चिह्नित बच्चों को चार हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा अनाथ बच्चों को भरण-पोषण, चिकित्सा, शिक्षा आदि की सुविधाएं दी जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र प्रौत्स्यायन ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अब तक जिले के 53 बच्चों को चिह्नित किया गया है। इन बच्चों को शीघ्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि चिह्नित बच्चों के अलावा कई अन्य आवेदन इसके लिए मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है। किस ब्लाक में कितने बच्चे

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत राब‌र्ट्सगंज ब्लाक में 18, म्योरपुर में 10, चोपन में 9, चतरा में 5, नगवां में 3, बभनी में 3, दुद्धी में 4 तथा घोरावल में एक बच्चे को चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि 53 चिह्नित बच्चों के अलावा 47 बच्चों का आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जिनकी जांच के लिए संबंधित लोगों को प्रेषित कर दिया गया है। जांच के आधार पर जो बच्चे पात्र होंगे उनको इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा। शादी के लिए मिलेंगे एक लाख एक हजार

18 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मौत कोविड काल में हो गई हो, या फिर माता-पिता में से किसी एक की मौत एक मार्च 2020 से पहले हो गई हो। जबकि दूसरे की मौत कोविड काल में हो गई हो यानी दोनों की मौत मार्च 2020 से पहले हो गई हो। ऐसे अनाथ बच्चे इस योजना में शामिल किए जाएंगे। योजना के श्रेणी में आने वाले बच्चों के वैध संरक्षको के बैंक खाते में चार हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा जो बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं उनको विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं में सुपुर्द किए गए हैं, उनको कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा के लिए अटल आवासीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा। कक्षा 9 उत्तीर्ण होने पर टैबलेट व बालिकाओं के 18 वर्ष पूर्ण या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर शादी के लिए एक लाख एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी