50 फीसद अनुदान, डीबीटी के माध्यम से जाएगा किसानों के खाते में

लीड---सबहेड .. निर्धारित मूल्य पर खरीदना होगा बीज इसके बाद मिलेगा अनुदान का पैसा क्रासर -रबी की फसल - मूल्य निर्धारण के बाद अब जल्द जिले में उपलब्ध होगी बीज - नए ब्लाकों के किसानों तक बीज उपलब्धता को लेकर विशेष तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:55 PM (IST)
50 फीसद अनुदान, डीबीटी के माध्यम से जाएगा किसानों के खाते में
50 फीसद अनुदान, डीबीटी के माध्यम से जाएगा किसानों के खाते में

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : रबी फसल के लिए बीज के दाम शासन ने निर्धारित कर दिए हैं। इसके अलावा इस बार किसानों को बीज पर 50 फीसद का अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान राशि किसानों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजा जाएगा। निर्धारित क्रय केंद्रों से किसानों को पहले पूरा पैसा लगाकर बीज खरीदना होगा, इसके बाद उनके खाते में 50 प्रतिशत पैसा वापस भेज दिया जाएगा। जिला कृषि विभाग शासन के निर्देश के बाद सभी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए तैयारी में जुट गया है। बीज में गेंहू, चना, मटर, मसूर, सरसों, जौ व कलसी प्रमुख हैं। खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिलेगा अनुदान

किसानों को पचास फीसदी अनुदान पर बीज मिलेगा। इसके लिए जिले को बीज की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित कर लिया जाएगा। ब्लाक स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडार से किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बीज वितरित किया जाएगा। जिले में वैसे अभी बीज नहीं पहुंच गया है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में बीज के दाम निर्धारित कर दिया गया है, जल्द बीज की भी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाएगी। बीज राब‌र्ट्सगंज, घोरावल, चतरा, नगवां, चोपन, दुद्वी, म्योरपुर, बभनी ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भंडारों पर भेजा जाएगा। नवसृजित करमा और कोन ब्लाक में भी बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। किसानों को बीज भंडार पर पूरा मूल्य देना होगा। इसके बाद 50 फीसद अनुदान किसानों के बैंक खाते में पहुंचेगा। दाम किया गया निर्धारित

मटर के सभी प्रमाणित प्रजातियां कृषि विभाग द्वारा निर्धारित दर 9450 प्रति कुंतल व फुटकर में यह 9900 रुपये प्रति कुंतल के दर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह गेहूं की समस्त प्रमाणित प्रजातियां 3815 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जबकि फुटकर के लिए 3915 रुपये प्रति कुंतल उपलब्ध रहेंगी। चना का दर 9205 रुपये प्रति कुंतल व फुटकर में यह दर 9305 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है। मटर 10215 रुपये प्रति कुंतल व फुटकर के लिए 10315 रुपये प्रति कुंतल किसानों के लिए उपलब्ध रहेंगी। मसूर प्रति कुंतल 10095 रुपये प्रति कुंतल व फुटकर में 10195 रुपये प्रति कुंतल उपलब्ध रहेंगी। साईं व सरसों के लिए निर्धारित रेट 9255 रुपये प्रति कुंतल व फुटकर रेट 9355 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। जौ 3156 रुपये प्रति कुंतल व फुटकर 3365 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है। इसके अलावा अलसी 10868 रुपये प्रति कुंतल व फुटकर 11854 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। प्रतिक्रिया ..

किसानों के लिए रबी फसल के बीज के मूल्य निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्हें बीज निर्धारित मूल्य पर क्रय करने होंगे, इसके बाद उसका 50 प्रतिशत अनुदान डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। डा. हरिकृष्ण मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी।

chat bot
आपका साथी