एनसीएल की सात परियोजनाओं में 460 कोविड बेड स्थापित

एनसीएल की सात परियोजनाओं में 460 कोविड बेड स्थापित किया गया है। एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक कार्मिक चा‌र्ल्स जुस्टर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अभी तक नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में कोविड बेड उपलब्ध हैं जो संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नाकाफी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:35 PM (IST)
एनसीएल की सात परियोजनाओं में 460 कोविड बेड स्थापित
एनसीएल की सात परियोजनाओं में 460 कोविड बेड स्थापित

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र): एनसीएल की सात परियोजनाओं में 460 कोविड बेड स्थापित किया गया है। एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक कार्मिक चा‌र्ल्स जुस्टर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अभी तक नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में कोविड बेड उपलब्ध हैं, जो संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नाकाफी हैं। ऐसे में एनसीएल के सीएमडी व सिगरौली के कलेक्टर के मध्य आयोजित बैठक में विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक मंथन किया गया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि एनएससी के अतिरिक्त सीडब्ल्यूएस इंदिरा भवन में 40, अमलोरी कल्याण मंडप में 100, जयंत एथलेटिक्स एकेडमी में 45, बीना संस्कार भवन में 50, दुधीचुआ में 100 तथा निगाही अंबेडकर भवन में 50 कोविड बेड स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही नियमों का अनुपालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।

बीना परियोजना के जीएम एलपी गोड्से ने बताया कि प्रबंधन के निर्देशन के तहत परियोजना में सभी तैयारी की गई है। इससे पूर्व कोल इंडिया के चेयरमैन द्वारा भी स्थिति की समीक्षा की गई। इनसेट--

संजीवनी चिकित्सालय की ओपीडी सेवा बंद

कई चिकित्सकीय स्टाफों के पाजिटिव आने से एनटीपीसी सिगरौली प्रबंधन द्वारा संजीवनी चिकित्सालय की ओपीडी सेवा 12 से 17 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। डा. एसके सिंह ने बताया कि मरीज आनलाइन पंजीकरण कराकर परामर्श ले सकते हैं। इनसेट--

सीआइएसएफ फायर विग ने किया जागरूक

एनसीएल बीना परियोजना सीआइएसएफ फायर विग की ओर से रविवार को कोलोनी परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जवानों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।

chat bot
आपका साथी