44 उद्यमियों को मिला 12.75 लाख ऋण

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गुरुवार को 44 महिलाओं को 12 लाख 75 हजार र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:46 PM (IST)
44 उद्यमियों को मिला 12.75 लाख ऋण
44 उद्यमियों को मिला 12.75 लाख ऋण

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गुरुवार को 44 महिलाओं को 12 लाख 75 हजार रुपये सामुदायिक उद्यम निधि स्वीकृत की गई। इसमें नए व पुराने उद्यमी हैं। कुछ नई दुकान के लिए भी धन राशि स्वीकृत की गई है।

परियोजना प्रबन्धक प्रत्युष त्रिपाठी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं समूह से ऋण लेकर उद्यमी के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम शुरू की गई है। अभियान के तहत दुद्धी ब्लॉक के पहले साल में 232 उद्यमियों को 64 लाख 85 हजार तक का ऋण दिया गया है। वर्तमान साल का लक्ष्य फरवरी 2020 तक 186 उद्यमियों के लिए 64 लाख 30 हजार रुपये समूह के खाते में भेजा जा चुका है। इसमें आकाश यादव, शशिकांत, रामपति, प्रमिला, काजल सिंह, नंदलाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी