धूमधाम से मना एनसीएल का 37वां स्थापना दिवस

- पूर्व के सभी सीएमडी ने दिए सफलता के मंत्र -कोयला उत्पादन प्रेषण में कंपनी की सराहना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:26 PM (IST)
धूमधाम से मना एनसीएल का 37वां स्थापना दिवस
धूमधाम से मना एनसीएल का 37वां स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : रविवार को भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कंपनी का 37वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक मंडल व कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर अमर शहीद कर्मियों को नमन किया। कंपनी के पूर्व के अधिकारियों ने अनुभव व सफलता के दिए मंत्र

एनसीएल के 37वें स्थापना दिवस पर कंपनी के पूर्व सीएमडी यू कुमार, वीके सिंह, टीके नाग, बीआर रेड्डी, एके दास एवं शांति लता साहू ने सिगरौली मुख्यालय में शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। सीएमडी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभव को साझा किया। उन्होंने वर्तमान समय में कोयले की बढ़ी हुई मांग व अन्य चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में टीम एनसीएल को सफलता के मंत्र दिए। सभी ने कोयला उत्पादन, प्रेषण, सीएसआर, पर्यावरण व अन्य क्षेत्रों में कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए और बेहतर के लिए शुभकामनाएं दी। रात्रि में एनसीएल मुख्यालय स्थित स्टेडियम में केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विविध श्रेणियों में उत्कृष्ट कोयला क्षेत्रों व कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची रही। इस अवसर पर निदेशक डा. अनिद्य सिन्हा, राम नारायण दुबे, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, जेसीसी सदस्य, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि, कृति महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता सिन्हा, उपाध्यक्ष सुचंद्रा सिन्हा, लक्ष्मी दुबे आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी