एक माह में 33 हजार की जांच, नहीं मिला एक भी संक्रमित

जागरण संवाददाता सोनभद्र 28 सितंबर से जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। इस दौरान 33 हजार 352 लोगों की कोविड जांच कराई गई जिसमें सबसे अधिक 17 हजार 445 आरटीपीसीआर जांच रही। कोविड के दूसरी लहर के बाद से यह अब तक का सबसे राहत देने वाला आंकड़ा रहा है। इसके पीछे टीकाकरण में तेजी भी प्रमुख कारण है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:03 PM (IST)
एक माह में 33 हजार की जांच, नहीं मिला एक भी संक्रमित
एक माह में 33 हजार की जांच, नहीं मिला एक भी संक्रमित

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : 28 सितंबर से जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। इस दौरान 33 हजार 352 लोगों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें सबसे अधिक 17 हजार 445 आरटीपीसीआर जांच रही। कोविड के दूसरी लहर के बाद से यह अब तक का सबसे राहत देने वाला आंकड़ा रहा है। इसके पीछे टीकाकरण में तेजी भी प्रमुख कारण है। 13 लाख 86 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है, जिसके क्रम में अभी तक साढ़े दस लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। संक्रमित न मिलने के कारण एल-2 को बंद कर दिया गया है।

कोविड जांच प्रभारी डा. अमृत राय ने बताया कि पिछले एक माह से जनपद में एक भी कोविड संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। इसके अलावा वर्तमान समय में एक भी सक्रिय केस जिले में नहीं है। बताया कि 28 सितंबर से 28 अक्टूबर तक के बीच 33 हजार लोगों की जांच की गई है, जिसमें 17 हजार 445 लोगों की जांच आरटीपीसीआर व करीब 16 हजार लोगों की जांच एंटीजेन के जरिए हुआ है। श्री राय ने बताया कि इसके पीछे प्रमुख कारण आमजन में कोविड को लेकर सजगता व लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के कारण हुआ है। 1386228 के सापेक्ष 10 लाख 78 हजार को टीका

जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने 13 लाख 86 हजार 228 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा है। जिसके क्रम में अभी तक दस लाख 78 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें करीब तीन लाख लोगों को टीके के दोनो डोज लगाए जा चुके हैं। शेष बचे लोगों का टीकाकरण तेजी से करने के लिए विशेष दिवस का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है। सबसे अधिक कोविड टीके 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी