एनटीपीसी सिगरौली में 2890 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) एनटीपीसी सिगरौली विद्युत उत्पादन के साथ समुचित जन स्वास्थ्य के प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:50 PM (IST)
एनटीपीसी सिगरौली में 2890 को लगी वैक्सीन
एनटीपीसी सिगरौली में 2890 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी सिगरौली विद्युत उत्पादन के साथ समुचित जन स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहा है। कोविड 19 महामारी में लोगों को बचाने के लिए हर संभव उपाए किए गए। परियोजना द्वारा अपोलो चिकित्सालय के साथ 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगों के लिए टीकाकरण का मेगा कैंप आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ छह जून को परियोजना प्रमुख विध्याचल एवं सिगरौली मुनीष जौहरी एवं देवाशीष चट्टोपाध्याय ने किया था। 11 जून तक आयोजित शिविर स्थल पर लाभार्थियों के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध कराई गई थी। टीकाकरण शिविर में सिगरौली और विध्याचल विद्युत गृह के कर्मचारी उनके स्वजन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान उनके आश्रित परिवार समेत संविदा श्रमिकों ने टीकाकरण कराया। यह शिविर एक उत्सव की तरह संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शिवा प्रसाद के मार्ग दर्शन में विभाग की पूरी टीम एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके खरे के निर्देशन में संजीवनी चिकित्सालय के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ अंत तक अपनी सेवाएं देते रहे। पीआरओ आदेश पांडेय ने बताया कि शिविर में 2890 लोगों ने टीकाकरण कराया।

chat bot
आपका साथी