कोरोना से मृत 25 आश्रितों को मिलेगा एक करोड़ 25 लाख

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में कोरोना से हुई मौतों के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा देने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:34 PM (IST)
कोरोना से मृत 25 आश्रितों को मिलेगा एक करोड़ 25 लाख
कोरोना से मृत 25 आश्रितों को मिलेगा एक करोड़ 25 लाख

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: जिले में कोरोना से हुई मौतों के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शासन स्तर पर तेज कर दी गई है। शासन से राहत आपदा कार्यालय सोनभद्र को भेजी गई सूची में कोरोना के दौरान आठ सरकारी कर्मचारी और 251 सामान्य लोगों की मौत दर्शाया गया है। इसमें से सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को राहत राशि देने की प्रक्रिया अभी धीमी गति से चल रही है, जबकि सामान्य लोगों की मौत के मामले में अब तक 25 लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कोविड काल की याद आते ही वे लोग सिहर उठते हैं, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। ऐसे लोग भी कोरोना से दहशत में हैं जो अंतिम सांस तक लड़े और विजेता होकर कोरोना योद्धा कहलाएं। उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि कोरोना काल के दौरान मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये जबकि सामान्य परिवार के मृत लोगों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजा था कि आठ सरकारी कर्मचारियों और 251 सामान्य लोगों की कोरोना से मौत हुई है। उस सूची को शासन ने सोनभद्र के राहत आपदा कार्यालय को भेजा। इस सूची के आधार पर प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों से आवेदन मांगा था ताकि जल्द से जल्द जांच और कागजी कार्यवाही पूर्ण कर आश्रितों को मुआवजा दिया जा सके। लेकिन यह प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है।

आवेदन की जांच के लिए बनी है ग्रिवांस कमेटी

कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को मुआवजा के लिए आवेदन राहत आपदा कार्यालय में करना है। इसके बाद उसकी जांच शासन से गठित ग्रिवांस कमेटी करेगी। इस कमेटी में अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रेमनाथ, फिजिशियन अशोक कुमार यादव और जिला अस्पताल के पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. शैलेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। आश्रितों के आवेदनों की जांच यह कमेटी करती हैं और उसका सत्यापन तहसीलों से कराती है। इसके बाद यह कमेटी धनराशि आवंटन के लिए आवेदन स्वीकृत करती है। मृतकों के आश्रितों को देना होगा यह दस्तावेज

कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को मुआवजा पाने के लिए आपदा राहत कार्यालय कलेक्ट्रेट में आवश्यक कागजात देने होंगे। इसमें आश्रितों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट, सीटी स्कैन एवं एंटीजेन की रिपोर्ट जो सीएमओ कार्यालय से आनलाइन जारी की गई है। इसके साथ ही आनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। बोले अधिकारी...

कोरोना काल में 251 सामान्य लोगों की मौत के मामले में 36 लोगों ने ही मुआवजा के लिए आवेदन किया है। इसमें से 25 लोगों के कागजी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही इन 25 लोगों को 50-50 हजार की दर से एक करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान ट्रेजरी से आनलाइन किया जाएगा।

राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, सोनभद्र।

chat bot
आपका साथी